हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन में सिविल, मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स की असिस्टेंट इंजीनियर पद के लिए इरिगेशन एण्ड वॉटर रिसोर्सेस डिपार्टमेंट में भर्ती प्रक्रिया हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी जानकारी https://hpsc.gov.in/ पर उपलब्ध है. सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल का पंजीयन करके आवेदन करना आवश्यक है आवेदन की अंतिम दिनांक 21 दिसंबर 2023 है इस भर्ती प्रक्रिया में 150 से अधिक पद पर आवेदन लिए जा रहे हैं जिसके लिए उम्मीदवारों की योग्यता रिकोग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से बीई अथवा बीटेक को मान्य किया गया है. आयु में छूट आरक्षित वर्ग की उम्मीदवारों को रोस्टर प्रणाली के अंतर्गत छूट का प्रावधान है अनारक्षित श्रेणी वर्ग के लिए रुपए 1000 तथा हरियाणा के मूल निवासी जोकि आरक्षित श्रेणी के अंतर्गत आते हैं केवल ₹ 250 से आवेदन कर सकते यदि आवेदक 40% से अधिक शारीरिक रूप से विकलांग हैं तो उन्हें कोई भी शुल्क देय नहीं होगा.