Viksit Bharat: 2047 Voice of Youth
Table of Contents
ToggleTable of Contents
ToggleGenerative AI ने कुछ ही सालों में हमारी लाइफ स्टाइल को बदल दिया है, जहॉं ये बदलाव हमारे लिए फायदेमंद हैं, तो कहीं ऐसे Home Appliances हमारे लिये परेशानी का सबब भी बन जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद मार्केट में ऐसे बहुत से Generative AI based Home Appliance available हैं जिनका उपयोग हम दिन प्रतिदिन अपने कार्यों में ला रहे हैं|
डॉ. सर हरिसिंह गौर एक सागर क्षेत्र की जनता के लिए एक ऐसा नाम है जिनका वंदन करने के लिए शहर के बच्चे से लेकर जवान और बूढ़े तक सभी के सिर झुक जाते हैं, डॉ. गौर ने केवल सागर या मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत वर्ष में शिक्षा, कानून, सामाजिक सुधार और साहित्य जैसे विविध क्षेत्रों में अपनी गहरी छाप छोड़ी है।