Vikrant Massey Web Series and Hindi Cinema Most Acclaimed Superstar
विक्रांत मैसी को जब भी सिनेमाई पर्दे पर देखा जाता है तो वे अपनी एक्टिंग से एक ऐसा माहौल क्रिएट करने में हमेशा सफल होते हैं जिससे उनके अभिनय की हमेशा तारीफ की जाती है, कई विक्रांत को देखते हुए ऐसा लगता है जैसे वह हमारे बीच से उठकर कोई बंदा अपनी कहानी हमें सुना रहा है.
विक्रांत मैसी ने हमेशा ही ऐसी भूमिकाएं चुनी हैं जिनसे उन्होंने दर्शकों पर एक अमिट छाप छोड़ी है, सबसे चर्चित वेबसीरीज मिर्जापुर के सीजन 2 का इंतजार दर्शकों को सिर्फ इसलिए ही रहा क्योंकि बबलू पंडित की मौत का बदला कैसे लिया जाएगा, एक बहुत ही खूबसूरत वेबसीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल की स्टोरीलाइन और डायरेक्शन दोनों ही कमजोर होने के बावजूद विक्रांत मैसी के अभिनय से दर्शकों ने 3 सीज़न को पसंद किया.
विक्रांत मैसी ने छोटे पर्दे से बॉलीवुड में कदम रखते हुए :
♦लुटेरा ♦ कार्गो ♦ डॉली किट्टी और टि्व्कंल स्टार ♦ फोरेंसिक ♦ लिपिस्टिक अंडर माय बुर्का ♦ गिनी वेड्स सनी ♦ 14 फेरे ♦ रामप्रसाद की तेरहवी ♦ मुंबईकर ♦ छपाक ♦ लव हॉस्टल ♦ ए डेथ इन द गंज♦ क्रिमिनल जस्टिस ♦ दिल धड़कने दो ♦ क्राइम आज कल ♦ हसीन दिलरूबा ♦ गैस लाइट ♦ मेड इन हेवन ♦ और सबसे चर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन-1 में अपने अभिनय के दम से सभी को अपना दीवाना कर दिया, और आज की मूवी जिसकी 12वीं फेल जिसकी हम आगे चर्चा करने वाले हैं से विक्रांत के अभिनय में चार चांद लगा दिये.
Top Underrated Actor in Bollywood and Vikrant Messy
विक्रांत मैसी बॉलीवुड के उन चुनिंदा कलाकरों जिन्हें हम अण्डर रेटेड कह सकते हैं लेकिन ये सभी कलाकार बॉलीवुड के सुप्रीम कर्णधार हैं : अन्नू कपूर, मनोज बाजपेई, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राजकुमार राव, आशुतोष राणा, विनय पाठक, पंकज त्रिपाठी अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, के के मेनन, अली फजल, प्रतीक बब्बर, मिलिन्द सोमन, जीशान अयूब, स्वरा भास्कर, सुशांत सिंह, गुलशन देवई, जितेन्द्र कुमार, विजय राज, पवन मल्होत्रा, रजत कपूर, श्रेयश तलपड़े, पियूश मिश्रा, सौरभ शुक्ला, संजय मिश्रा, राहुल बोस, सरमन जोशीजैसे उम्दा कलाकरों की सूची में विक्रांत मैसी ने एक अलग ही जगह बना ली है.
विक्रांत मैसी की 12वीं फेल और विधु विनोद चौपड़ा का निर्देशन
विक्रांत मैसी की हाल ही रिलीज फिल्म 12वीं फेल में जहां अपने अभिनय का लोहा मनवाया वहीं दर्शकों को रूलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, बल्कि 12वीं फेल की पूरी टीम ने विधु विनोद चौपड़ा के निर्देशन में अपने अभिनय को निखारते हुए दर्शकों के मन पर अमिट छाप छोड़ी. पटकथा में दादी, पिताजी और माताजी, गौरी भैया के लिए ज्यादा समय न मिलने के बावजूद अपने अभिनय से लोगों को बांधे रखा.
विक्रांत मैसी फिल्म 12वीं फेल की कहानी दिल को छूने वाली
12वीं फेल की कहानी जिन्हें मुंबई का रियल सिंघम के नाम से जाना जाता है की जीवनी पर आधारित अनुराग पाठक द्वारा संकलित 12वीं फेल पुस्तक से जिसमें डकैतों और अपराधियों से प्रभावित क्षेत्र जहां परीक्षाओं में नकल को सिस्टम बताया गया, ईमानदारी से नौकरी करने पर बर्खास्त किया जा रहा लेकिन किसी एक ईमानदार अफसर से प्रभावित होकर गांव का लड़का मनोज शर्मा जिसे पी.एस.सी., और यू.पी.एस. तक की समझ नहीं वह आइएएस की तैयारी के लिए ग्वालियर से दिल्ली तक पहुंच जाता है.
कहानी पूर्णतः नाटकीयता से परे विधु विनोद चौपड़ा के सधे हुए निर्देशन में आगे बढ़ती है जहां मनोज शर्मा – विक्रांत मैसी की मुलाकात श्रद्धा जोशी- मेधा शंकर से होती है और साथ ही फिल्म के सभी कलाकार आपस में जुड़कर कहानी को आगे बढ़ाते हैं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विज्ञापन प्रलोभनों पर कटाक्ष करते हुए विक्रांत अपना प्री तो निकाल लेते हैं लेकिन मैन्स के लिए एक अच्छी कोचिंग जो हिन्दी मीडियम वालों एडमिशन दे की तलाश रहती है. सत्यकीर्ति सर के कई वीडियो आज हम सभी ने देखे हैं उनका फिल्म में होना पटकथा को और मजबूत बनाता है.
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सभी के प्रेरणास्रोत बनते है गौरी भैया-अंशुमन पुष्कर जोकि अपने लास्ट अटेम्प्ट में भी असफल होने के बाद रीस्टर्ट करते हैं अपने लाइफ को एक नये विजन के साथ सभी की मदद करना और उन्हें प्रेरित करना गौरी भैया का अपना संघर्ष व्यक्त करता है वहीं अनंत वी जोशी – प्रीतम पाण्डेय जो मनोज को दिल्ली ले जाने वाले पात्र हैं कहानी सुनाते हुए आगे बढ़ते हैं.
विक्रांत मैसी जोकि अपने अभिनय में खुद को मिट्टी के कच्चे घड़े की तरह रखते हैं उन्हें जैसा भी पात्र ठहराया जाए वे उसे करने से नहीं चूकते चाहे वो लाइब्रेरी की धूल हटाने का काम हो या आटा चक्की चलाने का काम हो विधु जी के निर्देशन में मनोज का संघर्ष दर्शकों की आंखे नम कर देता है इनका किरदार सुपर-30 के ऋतिक रोशन की याद दिलाता है.
कहानी का वह सीन जिसे देखकर आपको रोना आ सकता है
सरिता जोशी मनोज की दादी जो उससे कहतीं है कि बेटा तुझे वर्दी में देखकर तेरे दादा को तुझ पर बहुत नाज होगा और तू इन बेइमानों को सबक सिखाएगा. दादी के निधन के बाद मनोज के सर पर तेल मलते हुए जब उसकी मां उससे कहती है कि बेटा अगली बार जब तू आएगा तो तुझे में वर्दी में देखना चाहूंगी वह सीन वास्तव में रूला देने वाला सीन है इस सीन ने आज के हर युवा को छुआ है.
विक्रांत मैसी-मेधा शंकर की अंडरस्टेंडिंग कहानी को आगे लेकर चलती है और लास्ट अटैम्प्ट में सभी कलाकार अपना-अपना डेडीकेशन मनोज शर्मा को देते हुए मेन्स क्लियर करा देते हैं इंटरव्यू के दौरान श्रध्दा के दिए हुए लेटर को पढ़कर मनोज का जो आत्मविश्वास जागता है और मनोज जब अपनी पढ़ाई के बारे में मुखरता के साथ इंटरव्यू देते हैं तब उनके अंदर चंबल की बीहड़ता साफ निखर कर सामने आती है, जो कि काफी प्रभावी और देखते ही बनता है डॉ. भीमराव अंबेडकर का शिक्षा के प्रति स्टेटमेंट, माउण्ट एवरेस्ट बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के चढ़ने का संघर्ष विक्रांत के संवाद कहने का तरीका इंटरव्यू को और भी प्रभावी बनाद देता है.
इंटरव्यू सफल होने के बाद प्रीतम पाण्डेय और सभी साथियों का इकट्ठा होकर एक दूसरे को प्यार देना हर दर्शक की आंखे नम कर देने वाला सीन है, ठीक उसी वक्त एक पुलिस वाला जो पूछता है कि आइएएस या आईपीएस और जवाब में आइएएस सुनकर सल्यूट करना एक सफल निर्देशक विधु विनोद चौपड़ा जी का एक्सपीरियंस है जो सत्ता में बैठे भ्रष्ट अफसरों को तमाचा मारने जैसा जान पड़ता है. अपनी शादी का कार्ड देने पहुंचे मंदसौर के पुलिस थाने की एण्ट्री डीएसपी दुष्यंत सर का सल्यूट और मनोज शर्मा का उनको पांव छूना सभी के लिए रूला देने वाला सीन है.
और इस तरह कहानी का अंत होता है लेकिन कहानी के सभी पात्रों ने दर्शकों के मन में ही नहीं बल्कि दिल में भी अपनी छाप छोड़ी है, आज सोशल मीडिया पर हर 5वीं पोस्ट आपको इस फिल्म के किसी भी किरदार पर अपने विचार रखते हुए दिख जाएंगे.
विक्रांत मैसी की कुछ एसी मूवी जो आपको लुभाएंगी
Also Read in this webpage:
https://worldbridge.in/ustad-radhid-khan-just-55-aged-passed-away/
https://worldbridge.in/hrithik-roshans-fighter-trailer/
https://worldbridge.in/cicadas-the-master-survivors-of-earth/
https://worldbridge.in/bio-cng-cbg-plant-setup/
https://worldbridge.in/sensex-sunrises-beyond-73000-beyond-expectations/
https://worldbridge.in/tata-punch-ev-launch-on-jan-17/
https://worldbridge.in/actor-pankaj-tripathime-atal-hun/
https://worldbridge.in/vibrant-gujarat-global-summit-2024/
https://worldbridge.in/investors-lost-today/
https://worldbridge.in/captain-miller-trailer-review-dhanush-beard-look-so-killer/
https://worldbridge.in/vikrant-massey-web-series-and-12fail-short-story/
https://worldbridge.in/senses-nifty-news/
https://worldbridge.in/viksit-bharat-2047-voice-of-youth/