Tata Punch EV: launch in India on 17 Jan, Book your India’s Electric SUV’s With affordable Price
TATA Motors की ईवी सेगमेंट में सबसे छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Punch EV की भारत में लांचिंग 17 जनवरी को होने जा रही है जो आपको स्वयं की एसयूवी खरीदने के सपने को पूरा करने के लिए तैयार है. मात्र 21000 रूपये की टोकन मनी से बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. Tata Punch EV चार वेरियंट में आप तक पहुंचने वाली है जिसे एक बार चार्ज करने पर 300 से 375 किलोमीटर की रेंज होने की उम्मीद है.
TATA Motors की आधिकारित वेबसाईट पर Tata Punch EV का 3D मॉडल देखा जा सकता है हांलाकि एसयूवी मॉडल में सबसे छोटी ईवी कार बताई जा रही है लेकिन इसके दमदार फीचर्स जिसके बारे में हम बात करने जा रहे हैं जिससे लगता नहीं है कि यह एसयूवी एक परिवार के लिए छोटी होगी.
Tata Punch EV ने भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में हमारी सभी सोच को दरकिनार कर दिया है और लागों का कारों के देखने के तरीके को बदल दिया है. निश्चित ही इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Punch EV के साथ इस सेगमेंट में नया क्रातिकारी परिवर्तन देखने को मिलेगा क्योंकि टाटा मोटर्स के भरोसे के साथ इस इलेक्ट्रिक कार को चुनना एक अच्छा फैसला हो सकता है.
हम आपको बता दें की Tata Punch के सभी मॉडल जो चाहे वो पेट्रोल हो या सीएनजी SUV सेगमेंट में इसका सक्सेस रेट शानदार रहा है जिसके लिए पूर्व नियोजित तरीके से अब EV segment में तैयार किया गया है जिसकी तैयारी काफी लंबे समय से चल रही थी क्योंकि भारत में EV Cars segment में टाटा मोटर्स का 70% से ज्यादा का मार्केट शेयर है
Variants of Tata Punch EV:
Tata Punch EV को चारि वेरिएंट्स में पेश किया गया है : स्मार्ट, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ हमारी इस कार की अब तक की खोज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं –
Tata Motors का भारत में ईवी मोटर्स को विकसित रूप में पेश करने का एक प्रयास है, Tata Punch EV जिसमें टाटा के Second Generation EV Architecture पर आधारित NEXON Facelift से मिलता जुलता डिजाइन पेश किया गया है जिसमें सामने की चौड़ी एलईडी लाइट बार, बम्पर और ग्रिल का डिजाइन NEXON जैसा ही लग रहा है, जिसमें फ्रंट बम्पर में स्प्लिट एलईडी हेडलाइट्स, वर्टिकल स्ट्रेक्स के साथ एक निचला बम्पर और सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट को शामिल किया गया है.
Tata Punch EV की सबसे खास बात यह है कि यह टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जो 3.3 किलोवाट वॉल बॉक्स चार्जर से लैस होगी, और लॉन्ग रेंज वेरिएंट के साथ 7.2 किलोवाट फास्ट होम चार्जर होगा। जिसका फ्रंट-माउंटेड चार्जर को बहुत ही शानदार तरीके से कंपनी के लोगो के नीचे लगाया गया है जो कि बहुत शानदार है.
Tata Punch EV Advanced features and Security
Tata Punch EV के स्मार्ट में एलईडी हेडलैंप, स्मार्ट डिजिटल डीआरएल, मल्टी-मोड रीजेन, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता प्रोग्राम और छह एयरबैग के साथ एक व्यापक सुरक्षा पैकेज जैसी विशेषताएं रखी गई हैं.
बात करते हैं इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम की तो इसमें 10.25 इंच का बिल्ट किया गया है, ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील टाटा के लोगो के साथ एचबीएसी पैनल, वायरलेस चार्जर, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, 360-डिग्री सराउंड कैमरा और एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल किये गये हैं.
एक्टिव आर्किटेक्चर पर बेस्ड Tata Punch EV को मल्टीपल बॉडी स्टाइल के मजबूती का खास खयाल रखते हुए ग्लोबल NCAP और भारत NCAP के सेफ्टी प्रोटोकॉल्स के तहत बेहतरीन केबिन स्पेश और डायनैमिक्स ड्राइविंग हैंडलिंग का खासा ध्यान रखा गया है.
क्या हो सकती हैं भारत में Tata Punch EV की कीमत
अनाउंसमेंट के आधार पर कहा जाए तो Tata Punch EV की फरवरी 2024 तक आपके नजदीकी शोरूम में उपलब्ध होगी जिसकी एक्स शोरूम प्राईज ₹12 लाख से ₹14 लाख के बीच होगी। और चार वेरियंट में इस कार को लिया जा सकेगा जिसे एक बार चार्ज करने पर 300 से 375 किलोमीटर की रेंज तक आसानी से दौड़ाया जा सकेगा.
Conclusion :
आज के दौर में किसी भी परिवहन के लिये अत्यंत आवश्यक है ईंधन की आपूर्ति वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए हमें आज नहीं तो कल ऊर्जा के नवीन साधनों की खोज करते हुए नवकरणीय उपादानों को चुनना होगा आज भारत के प्रत्येक परिवार में सदस्यों की अपेक्षा गाडि़यों की संख्या ज्यादा है, इसलिए कहा जाए तो हमें ईलेक्ट्रिक वाहनों पर विश्वास जताना होगा ताकि हम कार्बन उत्सर्जन में कमी ला सकें और एक प्रदूषण मुक्त पर्यावरण को बनाने में एक छोटी सी पहल करें.
वर्ल्डब्रिज केवल स्वयं के रिसर्च के आधार पर आप तक जानकारी प्रदान करने का प्रयास करता है, किसी भी खरीददारी या अन्य किसी भी उद्दयम के लिए आप स्वविवेक से निर्णय लें.
Also Read in this webpage:
https://worldbridge.in/ustad-radhid-khan-just-55-aged-passed-away/
https://worldbridge.in/hrithik-roshans-fighter-trailer/
https://worldbridge.in/cicadas-the-master-survivors-of-earth/
https://worldbridge.in/bio-cng-cbg-plant-setup/
https://worldbridge.in/sensex-sunrises-beyond-73000-beyond-expectations/
https://worldbridge.in/tata-punch-ev-launch-on-jan-17/
https://worldbridge.in/actor-pankaj-tripathime-atal-hun/
https://worldbridge.in/vibrant-gujarat-global-summit-2024/
https://worldbridge.in/investors-lost-today/
https://worldbridge.in/captain-miller-trailer-review-dhanush-beard-look-so-killer/
https://worldbridge.in/vikrant-massey-web-series-and-12fail-short-story/
https://worldbridge.in/senses-nifty-news/
https://worldbridge.in/viksit-bharat-2047-voice-of-youth/