Sensex Sunrises: Beyond 73000, Beyond Expectations 10 Compounder Stocks that Surpassed more than 1000% Returns in 2023
Table of Contents
Toggleसेंसेक्स का सूर्योदय-73000 हजार के पार उम्मीदें अपार, 10 कंपाउंडिंग स्टॉक जिन्होंने
1000% से ज्यादा का रिटर्न बनाया 2023 में
1000% से ज्यादा का रिटर्न बनाया 2023 में
Sensex Sunrises की नवीन गाथा लिखते हुए भारत की शीर्ष 30 कंपनियों के बेंचमार्क सेंसेक्स ने सोमवार को पहली बार 73,000 के स्तर से ऊपर बंद होने में कामयाबी हासिल की, आज के दिन आईटी शेयरों, रिलायंस और एचडीएफसी बैंक में तेजी के कारण रिकॉर्ड तोड़ बढ़त के बीच निफ्टी भी 22,000 अंक के शिखर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स के सूर्योदय ने भारतीय अर्थव्यवस्था में अपनी अहम भूमिका अदा की है और जो वैश्विक बाजार में विश्वास हासिल किया है उससे चलते केवल भारतीय शेयर बाजार ने एतिहासिक रूप से एक वर्ष में 20% प्रतिशत से ज्यादा का रिर्टन निवेशकों को दिया है.
Sensex Sunrises से अगली उम्मीद क्या जा सकती है?
भारतीय अर्थव्यवस्था ने एक महान वर्ष के रूप में 2023 को चुना जिसमें 2023 में सकल घरेलू उत्पाद 3.73 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर, प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद 2,610 अमेरिकी डॉलर और वैश्विक औसत 2.9 प्रतिशत के मुकाबले 6.3 प्रतिशत की अनुमानित जीडीपी वृद्धि दर के साथ एक नया कीर्तिमान रचा है जिसके वैश्विक संकेत और आगे ले जाने की उम्मीद सतत बनी हुई है. गौतरतलब है कि केंद्रीय बजट 2023-24 के मुताबिक, भारत की नॉमिनल जीडीपी का अनुमान 301.75 लाख करोड़ रुपये है. यह वित्त वर्ष 2022-23 के 272.41 लाख करोड़ रुपये से 10.5 फीसदी ज्यादा है.
Sensex Sunrises के साथ कई नई कंपनियों का भी उदय हुआ और उन कंपनियों ने 10-20% ही नहीं बल्कि कई पेनी स्टॉक ने 1000% से भी ज्यादा का रिटर्न देकर निवेशकों के बीच एक नहीं इबारत रच दी, पावर ऑफ कंपाउडिंग इंटरेस्टर ने यह साबित कर दिया कि आप मार्केट से उम्मीद नहीं कर सकते की आपका लगाया गया 1 रूपया भी मायने रखता है.
आज जहॉं भारत का आम आदमी प्रापर्टी, फिक्स्ड डिपोजिट और गोल्ड जैसे पारंपरिक निवेश से मात्र 8 से 10 प्रतिशत की उम्मीद करता है वहीं मार्केट का एक शेयर आपको एक वर्ष के भीतर ही करोड़पति बना सकता है. हम कुछ ऐसे ही स्टॉक के बारे में चर्चा करने जा रहा है जिनका वार्षिक रिर्टन उम्मीद से परे रहा.
Sensex Sunrises के मिलेनियर शेयर
(1) Sical Logistics Ltd: Sensex Sunrises की उम्मीदें पर खरा उतरने वाला दूसरा स्टॉक Sical Logistics Ltd है इस शेयर की अगर बात करें तो यह 28 दिसम्बर 2022 में मात्र 7.70 रूपये पर ट्रेड कर रहा था और 29 दिसम्बर 2023 को 253.45 पर पहुंच गया, उम्मीद से परे इस शेयर ने एक मात्र 3614% का रिर्टन मात्र एक साल में दिया है, और पिछले 5 दिनों की अगर बात करें तो गूगल के मुताबिक 21.26% प्रतिशत का रिटर्न देकर यह शेयर 47 से ट्रेड करते हुए 300 रूपये पर ट्रेड कर रहा है, और 1 वर्ष में इसका रिटर्न 188% रहा है.
(2) SG Mart Share: FMCG सेक्टर का यह शयेर कीमत में भले ही ज्यादा है लेकिन पिछले एक महीने से लंबी छलांग लगा रहा है 18 दिसम्ब्र 2023 को इस शेयर की कीमत मात्र 8313 थी और आज यह शेयर 11598 रूपये पर ट्रेड कर रहा है जो कि मात्र एक माह में 39.51% का रिर्टन दिया है, और छः महीने में 410% और अगर बात करते हैं इस शेयर की 1 साल के रिर्टन की तो 2598% प्रतिशत का रिर्टन दिया है,
(3) Jai Balaji Industries Ltd.: मेटल सेक्टर का यह मजबूत शेयर बड़े ही आर्डर के साथ हमेशा चर्चा में बनी रहती है और इस कंपनी के शेयर में भी बड़ी धूम मचा रखी है, यह शेयर जनवरी 2019 में मात्र 18 रूपये पर ट्रेड कर रहा था वहीं जून 2023 में इसने जो रैली बनायी है उससे Sensex Sunrises की असीम संभावनाओं को दरकिनार करते हुए 80 रूपये के प्राइज से लीड करते हुए 15 जनवरी 2024 को 987 रूपये तक पहुंच गया जिसका छः माह का रिर्टन 873% और पिछले एक साल का रिर्टन 1676% प्रतिशत रहा है.
(4) Suzlon Energy: 2023 का एक ऐसा पेनी स्टॉक है जो कि नवंबर 2020 में मात्र 2.71 रूपये पर ट्रेड कर रहा था कंपनी पर कर्ज और वार्षिक रिपोर्ट चलते इसमें निवेश करना उचित नहीं समझा जा सकता था लेकिन इस शेयर ने पिछले एक साल में ही निवेशकों को 350% प्रतिशत का मुनाफा दिया है और अगर बात करें इसके 5 वर्ष की तो 810% का रिटर्न दिया है, और अभी भी इस शेयर से निवेशकों को उम्मीदे बनी हुई है.
(5) Giriraj Civil Developers Ltd.: Construction & Contracting सेक्टर के इस शेयर की कहानी कुछ यही बयां करती है कि कोविड के बाद से इस शेयर की उड़ान को काई रोक नहीं पाया है, अभी आखिरी महीने का रिटर्न ही इसका 80% रहा है इस शेयर का रेट आज से ठीक 1 साल पहले यानी 15 जनवरी 2023 को यह शेयर मात्र 42 रूपये में मिल रहा था और आज 15 जनवरी 2024 को इस शेयर का प्राइज 747 रूपये है इससे हमारा अंदाजा लगाना मुस्किल होगा कि इस शेयर में पिछले एक साल से कितना घमासान मचा हुआ था, इस शेयर का वार्षिक रिर्टन 1661% है जो Power of compounding की Definition तय करता है, इन शेयर को देखकर समझ आता है कि आखिर Actual Sensex Sunrises की मुख्य वजह क्या है.
(6) Spectrum Electrical Industries : इस शेयर की 74% प्रमोटर होल्डिंग और 24 प्रतिशत रिटेल एण्ड अदर होल्डिंग है और इस शेयर की चार्ट का देखकर लगता है कि इलेक्ट्रिकल सेक्टर का पूरा झटका सिर्फ इसी कंपनी ने ले लिया है जनवरी 2021 में मात्र 60 रूपये की शेयर प्राइज का यह शेयर मात्र 3 साल में 1999% प्रतिशत रिर्टन अपने निवेशकों को दे चुका है और मात्र 1 साल की बात करें तो इस शेयर ने 1136 अंकों की बढ़त हासिल करते हुए 918 % प्रतिशत की रिर्टन देकर वर्तमान में 1260 रूपये की शेयर प्राइज पर आगे की रैली के लिये तैयार खड़ा हुआ है
(7) K&R Rail Engineer Pvt. Ltd. : रेल्वे कंस्ट्रक्शन कंपनी के इस शेयर ने पिछले एक साल में 755% प्रतिशत की रिर्टन देते हुए जनवरी 2023 से मात्र 83 रूपये की शेयर प्राइज से दौड़ लगाते हुए 633 अंकों की उछाल ली है जिससे मॉजूदा 15 जनवरी को यह शेयर 716 रूपये पर खड़ा हुआ है, और अगर 5 साल के रिर्टन की चर्चा करें तो मार्च 2020 में इस शेयर की कीमत मात्र 20 रूपये थी अक्टूबर 2022 तक इसमें कोई विशेष हलचल दर्ज नहीं की गई लेकिन दिसम्बर 2022 में 100 रूपये का आंकडा छूने के बाद इसने नीचे देखने का मन नहीं बनाया जिससे इसका 5 साल का ग्राफ और रिर्टन देखें तो 4625% प्रतिशत का रिर्टन दर्ज कर चुका है
(8) Mercury Ev-Tech Ltd: इलेक्ट्रिकल व्हीकल बनाने वाली यह कंपनी का चार्ट समझ से परे है क्योंकि इस कंपनी का शेयर पिछले 1 माह से लगातार 20 प्रतिशत का घाटा दर्ज करा रहा है वहीं, इस कंपनी का 1 साल का रिर्टन 563 प्रतिशत है 22 फरवरी 2021 को इस शेयर कीमत मात्र 66 पैसे थी, इसे ट्रेड लेना मतलब स्वयं के पोर्टफोलियो को खुद से नुकसान देने जैसा था, लेकिन 15 सितम्बर 2022 से इसकी रैली ने सभी को पीछे छोड़ दिया,
(9) Network People S: आईटी सेक्टर की इस कंपनी का शेयर भी पिछले एक साल में 300 रूपये के शेयर प्राईज से दौड़ते हुए बगैर किसी करेक्शन के 2337 रूपये तक पहुंच गया है जिससे इसके रिर्टन का प्रतिशत 545 % हो गया है वहीं तीन का इसका रिटर्न 2683 2683 प्रतिशत हो गया है
(10) Piccadily Agro Industries: सुगर और डिस्टलरी सेक्टर की इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को मात्र एक माह में 35% का रिर्टन दिया है वहीं एक साल में 609 % का रिर्टन दे चुका है, अक्टूबर 2022 से यह शेयर आउट परफार्म कर रहा था लेकिन इस शेयर ने एक और लंबी छलांग भर ली है.
अलग-अलग सेक्टर से रिलेटेड यह थे आज के वो धुरंधर शेयर जिनकी रैली, ग्राफ चार्ट और कंपनी का एनालिटिकल फंडामेंटल ने हमारी सोच से परे काम करते हुए (Sensex Sunrises) सेंसेक्स को 7300 के पार पहुंचाने में एक बड़ा योगदान दिया है भले ही यह कंपनियां सेंसेक्स बास्केट में नहीं है लेकिन कहीं न कहीं देश की आर्थिक स्थिति को सुद्रढ़ करने में इनका भी योगदान है, आम आदमी जहां बैंक द्वारा दिये गये 5-6 प्रतिशत के रिर्टन से अपने आप को सुरक्षित करता है वहीं कंपाउडिंग इंट्रस्ट के दम से वह यदि शेयर बाजार की थोड़ी बहुत ही समझ रखता है तो इससे वह कई गुना पैसा कमा सकता है.
Disclaimer
Worldbridge अपने रिसर्च और एनालिसि से इन शेयर की प्राइज और वस्तु स्थिति को देखते हुए केवल जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से आप तक यह जानकारी सूचित की गई है लेकिन किसी भी शेयर में खरीददारी के लिये कोई व्यक्तिगत सलाह जारी नहीं करता है, किसी भी स्टॉक में खरीददारी रखने से पूर्व उसका अवलोकन करना आप स्वयं की जिम्मेदारी है, केवल रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर से ही सलाह उपरांत अपना निवेश सुनिश्चित करें|
Related Keyword Behind the AI analysis
Sensex Sunrises: Beyond 73000, Beyond Expectations
The Indian stock market has been on an unstoppable rally in recent times. The Sensex, the benchmark index of the Bombay Stock Exchange (BSE), has been setting new records day after day. Investors are witnessing a remarkable surge in the market, with the Sensex crossing the 73000 mark, a level that was once considered unimaginable.
The Bull Run Continues
The Sensex has been on a bull run for quite some time now. Over the past few years, it has witnessed significant growth and has outperformed many other global indices. However, the recent surge in the market has taken everyone by surprise. The Sensex has been defying all odds and expectations, surpassing even the most optimistic forecasts.
Factors Behind the Surge
Several factors have contributed to the remarkable rise in the Sensex. Let’s take a closer look at some of them:
Strong Economic Recovery
India’s economy has been bouncing back strongly after the devastating impact of the COVID-19 pandemic. The government’s efforts to revive the economy, coupled with a robust vaccination drive, have instilled confidence among investors. As a result, there has been a surge in demand for stocks, leading to a substantial increase in the Sensex.
Foreign Institutional Investors (FIIs) Inflow
Foreign investors have been pouring money into the Indian stock market, further fueling the rally. The country’s attractive growth prospects, coupled with favorable government policies, have made it an attractive investment destination. FIIs have been increasing their exposure to Indian equities, driving up stock prices and pushing the Sensex to new highs.
Corporate Earnings Growth
Another key driver of the Sensex rally has been the impressive corporate earnings growth. Many companies have reported robust financial results, exceeding market expectations. This has boosted investor confidence and attracted more buyers to the market. As a result, stock prices have
Also Read in this webpage:
https://worldbridge.in/ustad-radhid-khan-just-55-aged-passed-away/
https://worldbridge.in/hrithik-roshans-fighter-trailer/
https://worldbridge.in/cicadas-the-master-survivors-of-earth/
https://worldbridge.in/bio-cng-cbg-plant-setup/
https://worldbridge.in/sensex-sunrises-beyond-73000-beyond-expectations/
https://worldbridge.in/tata-punch-ev-launch-on-jan-17/
https://worldbridge.in/actor-pankaj-tripathime-atal-hun/
https://worldbridge.in/vibrant-gujarat-global-summit-2024/
https://worldbridge.in/investors-lost-today/
https://worldbridge.in/captain-miller-trailer-review-dhanush-beard-look-so-killer/
https://worldbridge.in/vikrant-massey-web-series-and-12fail-short-story/
https://worldbridge.in/senses-nifty-news/
https://worldbridge.in/viksit-bharat-2047-voice-of-youth/