Redmi Note 13 Pro Plus: The Next Level Smartphone with Incredible Features, Now Launched in India – Get the Latest Price and Unbeatable Offers!
Redmi Note 13 Pro Plus Latest 4nm आर्किटेक्चर चिप technology के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा 5G generation
Redmi Note 13 सीरीज की भारत में गुरूवार को लॉंचिग हो गई, यह फोन प्रीमियम स्मार्टफोन की सीरीज में वनप्लस, IQOO और रियलमी के मिड-रेंज स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए तैयार है जिसमें नोट 13 सीरीज के 3 स्मार्टफोन को उतारा गया है (1) Redmi Note 13, (2) Redmi Note 13 Pro और (3) Redmi Note 13 Pro Plus. इस फोन के आकर्षक फीचर्स और कीमत पर भी हम चर्चा करने जा रहे हैं हम आपको इस फोन के स्पेशल फीचर्स में आपको बता दें कि Redmi Note 13 अपनी रेंज का ऐसा पहला फोन है जिसे IP68 Certifying वाटर रजिस्टेंस एण्ड डस्ट प्रोटेक्शन स्ट्रक्चर के साथ डेव्लप किया गया है.
Redmi Note 13 Plus की भारत में कीमत और स्पेशल ऑफर
Redmi Note 13 Pro Plus8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ बेस वेरियंट में मात्र 31,999 रूपये और 12GB और 256GB स्टोरेज में 33,999 रूपये की कीमत में भारत इमें इसकी लॉंचिंग की गई है, 12GB RAM और 512GB टॉप वेरिएंट 35,999 रूपये कंपनी ने निर्धारित की है. यह स्मार्ट फोन प्लस फ्यूज़न ब्लैक, फ्यूज़न व्हाइट और फ्यूज़न पर्पल रंग में उपलब्ध किया गया है।
Redmi Note 13 Pro Plus ICIC Debit & Credit Card पर 2000 रूपये तक की छूट दे रहा है साथ ही एक्सचेंच बोनस के अलावा 500 रूपये की छूट भी मिल सकती है.
Redmi Note 13 Plus Specification and Features
Redmi Note 13 Puls को मीडियटेक डाइमेंशन 7200- अल्ट्रा 5G जिसमें 4nm आर्किटेक्चर चपिसेट प्रोसेसर के साथ तैयार किया है जिससे फोन की कूलिंग केपेसिटी के चलते फोन को लंबे समय तक यूज किया जा सकेगा, इसमें 6.67 Inch डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 120Hz अल्ट्रा-थिन नेरो बेजेल्स के साथ 3D Curved AMOLED दी गई है, इसकी फ्यूजन डिजाइन स्टाइलिश बेकसाइट लेदर पैटर्न और खास Dark light unlocking फीचर्स और Heart rate detection features आपको शानदार अनुभव देगा.
इसकी पॉलीमर बफर स्ट्रिप, कोरिंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस, हाई स्ट्रेन्थ ट्रेन्थ thickened Motherboard और Reinforced Aluminum corner रेडमी की अब तक की सबसे मजबूत बॉडी है. Computing power के साथ फ्लेगशिप इमेजिंग 200MPISO CELL HP3 रिजॉल्यूशन आपके अनुभव को और खास बनाता है.
Redmi Note 13 Puls 120W सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAH बैटरी के साथ मात्र 20 मिनिट से कम समय में 0 – 100% तक चार्ज हो सकता है और अगर बात करते हैं कैमरा सेटअप की तो 16MP Selfie कैमरा के साथ 200MP वाइड-एंगल कैमरा लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस शामिल है। Redmi Note 13 Puls में 4X लॉसलेस ज़ूम, नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड, AI कैमरा, प्रो मोड और बहुत कुछ जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Redmi Note 13 Puls की सभी सीरीज और वेरियंट आपके नजदीकी एमआई स्टोर्स के साथ-साथ किसी भी मोबाइल स्टोर्स पर पूर देश में 10 जनवरी तक अवेलेबल होने जा रहा है.
<script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-6513630932275035″
crossorigin=”anonymous”></script>