“Creating unforgettable Memories: Celebrating the New Year with Your Family”
Table of Contents
Toggleअपने परिवार के साथ नए साल के आगमन को स्वीकार करें:
ये आदतें आपकी जिंदगी को बदल देंगी
भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में नववर्ष की गूंज उठने जा रही है कुछ ही घंटे शेष हैं और हम आगाज करें एक और नये वर्ष का. नये अहसास और नये अचीवमेंट हासिल करने के लिए बीते वर्षों में हुई कुछ घटनाओं से सीख लेकर आगे बढ़ने लिए हम नये साल की तैयारी कर रहे हैं. नये साल का जश्न मनाने के लिए हमारी कई तैयारियां पहले से ही हो गई होगी किसी ने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने का प्लान किया होगा, तो किसी ने हिली एरिया में होटल्स बुक कर लिया होगा, कई लोग किसी धार्मिक स्थल पर जाकर ईश्वर से प्रार्थना करेंगे, तो कई युवाओं ने शहर में ही कई होटल्स, और डांसबार में न्यू ईयर ईव के जश्न में शामिल होने के लिए टिकिट बुक कर लिया होगा. मतलब सभी ने अपने आर्थिक स्थिति और सोशल स्टेटश के हिसाब से कुछ न कुछ विकल्प जरूर लिया होगा.
तो क्या सही मायने में हमारा न्यू ईयर सैलिब्रेशन यही है कहीं न्यू ईयर का जश्न हमने अपने स्टेटश के हिसाब से स्वयं के ऊपर थोप तो नहीं लिया इस पर हमें विचार करना चाहिए. हमें दिखावे से अलग निर्णय लेते हुए अपने परिवार के साथ अपने बुजुर्ग मातापिता के साथ कड़कती ठंड में ठिठुर रहे लोगों के साथ, देश की सेवा में कार्यरत पुलिस जवानों के साथ, देश की शरहदों पर सुरक्षा दे रहे भारतीय जवानों के साथ इस नये वर्ष का स्वागत करना चाहिए. हमें यह एहसास अपने भीतर जगाने की जरूरत है कि नये साल का जश्न केवल मनोरंजक ही नहीं बल्कि सेवापूर्ण भी होना चाहिए.
कुछ आदतें जो हमें नये साल से अपने जीवन में शामिल करना चाहिए
- सबसे महत्वपूर्ण हमारा स्वास्थ्य है जिसके लिए हमें योगा, व्यायाम को अपनी लाइफ स्टाइल में शामिल करना होगा साथ ही अपने आपके लिए फाइनेंशियली मजबूत करना होगा.
- पर्यावरण के प्रति हमें सजग होना है और हमें जब भी मौका मिले कुछ समय गार्डनिंग और प्लांटेशन जैसी गतिविधियों में लगाना चाहिए. वैज्ञानिक तथ्य है कि यदि आप जानवरों और पेड़-पौधों के नजदीक रहते हैं तो वे सभी हमारे औरा से कनेक्ट होते हैं.
- मोबाइल स्क्रीनिंग को कम कर अपने परिवार और जीवनसाथी को समय निकाले हम आपस में बात करें, और एक चीज़ जो हमारी लाइफ से मिसिंग है वह है किताबें हमें किताबों को पढ़ने की आदत बनानी चाहिए क्योंकि किताबें हमें बहुत कुछ सिखाती हैं.
- जब जागो तभी सवेरा के तर्ज पर यदि हमने किसी लक्ष्य को निर्धारित किया है तो उसके लिए हमें लगातार प्रयत्न करना चाहिए क्योंकि Law of attraction का नियम हमारे जीवन में कार्य करता है सिर्फ हम उसके एहसास से परे हैं.
- बीते सालों में रूठे हुए अपने दोस्तों को मनाये और उन सभी को माफ करें जिनसे आपका कुछ वैमनस्य रहा हो.
Templates for new year wishes
Similar content
- Write it on your heart that every day is the best day in the year.” – Ralph Waldo Emerson
- The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams.” – Eleanor Roosevelt.
- New year, new beginnings, new opportunities.”
- “Your present circumstances don’t determine where you can go; they merely determine where you start.” – Nido Qubein
- “Every great dream begins with a dreamer. Always remember, you have within you the strength, the patience, and the passion to reach for the stars to change the world.” – Harriet Tubman
- The new year stands before us, like a chapter in a book, waiting to be written. We can help write that story by setting goals.” – Melody Beattie
लो बजट में घूमने के लिए मध्यप्रदेश का बेहतरीन स्पॉट
अगर आपने हिल स्टेशन जाने का मन बना ही लिया है तो में आपको मध्यप्रदेश की एक ऐसी जगह पचमढ़ी जा सकते हैं जो आपके बजट में फिट होगी. यहां पहुंचने के लिए आप भोपाल, नरसिंहपुर और जबलपुर से कहीं से भी पहुंच सकते हैं. आप पचमढ़ी में घूमने के लिए बी वॉटरफॉल, जटा शंकर की गुफाएं, पांडव गुफा, महादेव हिल्स, सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान और प्रियदर्शिनी प्वाइंट जैसी जगहों पर जा सकते हैं.
विदेशी पर्यटकों की सबसे ज्यादा पंसद जिसे मध्यप्रदेश का छिपा हुआ खजाना भी कहा जाता है क्योंकि यह प्रदेश का एक ऐतिहासिक महत्व रखने वाला क्षेत्र भी है. यहां पर आप रूपमती महल, जहाज महल, बाज बहादुर का महल, रेवा कुंड, तवेली महल जैसी जगहों पर जा सकते हैं शूटिंग के नजरिये से ये प्लेस एक शानदार लुक क्रिएट करते हैं.