Neha Narkhede: The Inspiring Journey of the 8th Richest Indian Woman
Worldbridge की सक्सेस स्टोरी में बात करने जा रहे हैं नेहा नरखेडे़ (Neha Narkhede) की जिन्हें हाल ही अमेरिका की फोर्ब्स मेग्जीन में 50 सेल्फमेड महिलाओं उद्यमियों की सूची में शामिल किया गया है, नेहा नरखेड़े जोकि भारत में पूना से बिलोंग करती है और वे एक ऐसी महिला उद्यमी हैं जिन्होंने बहुत छोटे स्तर से शुरूआत करते हुए बहुत ही कम समय में असफलताओं का सामना करते हुए स्वयं हो विश्व के सबसे अमीर प्रतिभाओं में स्थापित किया है.
हम भारतीयों को दुनिया में जब भी मौका मिला है स्वयं को स्थापित करने का तब हमने हमेशा नये कीर्तिमान रचने में कोई कसर नहीं छोड़ी चाहे वो गूगल के सीईओ सुन्दर पिचई हों या फिर माइक्रोसाफ्ट सीईओ सत्या नडेला, यूट्यूब सीईओ नील मोहन, प्रेसीडेंट ऑफ वर्ल्ड बैंक ग्रुप अजय बांगा सभी ने वैश्विक स्तर पर स्वयं को स्थापित कर भारत का नाम रोशन किया है.
नेहा नरखेड़े (Neha Narkhede) कौन हैं -
महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाली नेहा नरखेड़े ने भारत की सबसे कम उम्र की सेल्फ मेड वुमेन एंटरप्रेन्योर का खिताब हासिल किया है। बीते दिनों फोर्ब्स ने उन्हें अमेरिका की सेल्फ मेड अमीर महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया था। नेहा ने अपने बुलंद हौसलों से बेहद कम उम्र में ही बड़ा मुकाम हासिल किया है। नेहा जो कि अमेरिका में पढ़ाई के उद्देश्य से गई थीं पढ़ाई के साथ ही नेहा ने अमेरिका में एक कंपनी की स्थापना की। आज उनकी मेहनत के दम पर उस कंपनी की वैल्यू 75 हजार करोड़ रुपये हो चुकी है।
लेकिन कहते हैं कि असफलता में ही सफलता का राज छिपा होता है ठीक वैसे ही नेहा नरखेड़े (Neha Narkhede) ने भी अपने इन्टरप्रन्योर होने में कई मुश्किलों का सामना किया उन्होंने उन्होंने एक साथ कॉन्फ्लुएंट शुरु की, कॉन्फ्लुएंट एक क्लाउड सॉल्यूशन देने वाली कंपनी है अपाचे काफ्का जिन्होंने अलग-अलग कंपनियों को बड़ी मात्रा में डेटा प्रोसेस करने में मदद की। नेहा पांच साल तक कंपनी की चीफ टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट ऑफिसर रहीं। फिलहाल वो कंपनी की बोर्ड की मेंबर हैं। वहीं साल 2021 में नेहा ने ऑसिलर नाम की कंपनी शुरु की, जिसकी वो CEO हैं.
8,600 करोड़ रुपये गवांने के बाद भी Neha Narkhede ने हार नहीं मानी
साल 2021 में जब कंपनी का आईपीओ आया था तब उनकी नेटवर्थ 13,380 करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी। लेकिन साल 2022 में उनकी संपत्ति में भारी गिरावट आई। साल 2022 के हुरुन रिच लिस्ट के मुताबिक, उनकी संपत्ति गिरकर मात्र 4,700 करोड़ रुपये रह गई थी। उन्होंने एक साल में करीब 8,600 करोड़ रुपये गंवा दिए थे। लेकिन नेहा ने हार नहीं मानी और करोड़ों रुपये गंवाने के बाद वो फिर से उठ खड़ी हुई है। उन्होंने हार को हराकर जीत हासिल की.
Neha Narkhede द्वारा बनाये सॉफ्टवेयर
नेहा नरखेड़े ने अपनी कंपनी शुरू करने से पहले लिंक्डइन (LinkedIn) और ओरेकल (Oracle) में काम किया. जहां पर वह उस टीम का हिस्सा थीं, जिसने अपाचे काफ्का (Apache Kafka) सॉफ्टवेयर को डेवलप किया गया है. ये सॉफ्टवेयर लिंक्डइन को यूजर्स को एक पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस (Personalized Experience) मुहैया कराने में मदद करता है.
अपाचे काफ्का जोकि बड़ी मात्रा में डेटा प्रोसेस करने में मदद करता है जिसकी स्थापना के लिए 2014 में अपने लिंक्डइन सहकर्मियों से जुड़ी जो कि वर्तमान में $586 मिलियन वाली कंपनी है जो जून 2021 में $9.1 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन के साथ सार्वजनिक हुई थी जिसमें लगभग 6% की हिस्सेदारी Neha Narkhede स्वयं रखती हैं.
पिता है नेहा के सबसे बड़े मोटिवेटर
520 मिलियन डॉलर यानी करीब 42 हजार करोड़ रुपये की नेटवर्थ रखने वाली नेहा Neha Narkhede ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की उनके पिता उनके सबसे बड़े मोटिवेटर हैं और अपनी सफलता के पीछे वो अपने पिता का हाथ मानती हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता बचपन में किताबें लाया करते थे और उन्हें किसी ऐसी महिलाओं की कहानियां बताते थे जिन्होंने बड़ा मुकाम हासिल किया था। जिससे उन्हें भी जिंदगी में कुछ कर दिखाने की प्रेरणा मिली।
Neha Narkhede घूमने और स्कूबा डाइविंग का शौक भी रखती हैं -
Neha Narkhede को यात्रा करना पसंद है और वे स्कूबा डाइविंग का शौक रखती हैं। उन्होंने बताया वे कई बार अपने पति सचिन कुलकर्णी के साथ दुनिया भर में गोता लगाने के लिए बेहतरीन जगहों की सूची बनाती हैं। एक बार वो जिस जगह गए थे वह बेलीज़ में ग्रेट ब्लू होल था। जहॉं आस-पास बहुत सारी शार्क के बीच उन्होंने डाइविंग का मजा लिया था.
आज मौजूदा भारत में हम कितने ही एडवांस हो गये हैं लेकिन उसके बावजूद भी हम वल्ड्र की सेकेण्ड पॉप्यूलेशन कहीं जाने वाली महिलाओं के लिए हेय की दृष्टि से देखते हैं आज भी कई धनाढ्य परिवारों में बच्चियों की शिक्षा के प्रति भेदभाव किया जाता है लेकिन हमारा समाज यदि उन्हें आगे बढ़ने का मौका देता है तो वे समाज में स्वयं को हीं नहीं बल्कि अपने देश समाज का नाम रोशन कर सकती हैं, भारत के मौजूदा परिवेश में महिलाओं ने चाहे वह पारिवारिक हो अथवा सामाजिक हर क्षेत्र स्वयं को स्थापित किया है Worldbridge चाहता है कि देश की नन्हीं बच्चियां नेहा नरखेडे़ जैसी महिलाओं को अपना इंस्प्रेशन बनाकर समाज और देश में अपना नाम रोशन करें ताकि आपके परिवार को आप पर गर्व हो.