LIC Q3 Results: A Profit Surge of 49% and Dividend Bonanza for Investors
Table of Contents
Toggleएलआईसी Q3 परिणाम: प्रोफिट में 49% का उछाल और निवेशकों के लिए डिविडेंट बोनस
LIC Q3 Results- एलआईसी की कुल आय चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 2,12,447 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,96,891 करोड़ रुपये रही थी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में विपक्ष को जबाव देते हुए LIC का जिक्र किया और कंपनी को प्रोफेटिबल बताया तो LIC के शेयर प्राइज को पंख ही लग गये और लगातार दो दिनों में अपने ऑल टाइम हाई से शेयर ने नया कीर्तिमान रचा दिया.
इसी के साथ सोने पे सुहागा वाली बात को कायम रखते हुए LIC Q3 Results देश के सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 49 फीसदी बढ़कर 9,441 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6,334 करोड़ रुपये था. एलआईसी ने प्रति शेयर 4 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी किया है.
आंकड़े पेश करते हुए PM Modi ने बताया कि बाजार में कारोबार कर रही सभी पीएसयू कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटल 17 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो कि 10 साल पहले की तुलना में दोगुना है. उन्होंने कहा कि साल 2014 में यही वैल्यू करीब 9.5 लाख करोड़ रुपये थी.
LIC Q3 Results से शेयर में गुरूवार को जोरदार तेजी रही-
IPO के माध्यम से मई 2022 में लिस्ट हुए LIC शेयर 17 मई 2022 को अपने प्राइसबेंड 949 की तुलना में ₹875.25 पर लिस्ट हुए थे. लिस्टिंग के बाद से इस शेयर में काफी गिरावट देखने को मिली और यह एक बार 530 रुपये तक चला गया था.
और आज LIC Q3 Results गुरुवार को एलआईसी शेयर में जबरदस्त तेजी के चलते इंट्राडे में शेयर ने अपना ऑल टाइम हाई स्तर 1145 को छुआ. एलआईसी के शेयरों में पिछले साल नवंबर से तेजी का जबरदस्त सिलसिला शुरू हुआ है जो अब तक जारी है. आज कारोबार के अंत में एलआईसी शेयर एनएसई पर 6.47 फीसदी की तेजी के साथ 1,112 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
क्लोजिंग आधार पर एक हफ्ते में LIC के शेयर में 18 फीसदी, एक महीने में 35 फीसदी, तीन महीने में 80 फीसदी और एक साल में 82 फीसदी का उछाल आया है. इस साल अब तक यह स्टॉक 33 फीसदी उछल चुका है
LIC Q3 Results: शेयर होल्डर्स के लिए कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया
लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन के बोर्ड ने शेयर होल्डर्स के लिए 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 40 फीसदी यानी प्रति शेयर 4 रुपए का डिविडेंड जारी किया है. डिविडेंड का भुगतान अगले 30 दिनों में कर दिया जाएगा. फिलहाल एक्सचेंज पर रिकॉर्ड डेट की जानकारी नहीं है.
LIC का नया Index Plus प्लान लॉन्च, जिसमें शेयर बाजार का फायदा, साथ में बीमा सुरक्षा और गारंटीड बचत
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास इन्डोवमेंट प्लान, संपूर्ण जीवन बीमा, मनी बैक, टर्म इंश्योरेंश एवं राइडर प्लान जैसी कई स्कीमें के साथ ढेरों प्लान पहले से ही चलाये जा रहे हैं, लेकिन समय-समय पर अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए नई योजनाओं का ऐलान करती है.
इसी कड़ी में एलआईसी ने ‘इंडेक्स प्लस प्लान’ लेकर आई है, जिसमें ग्राहक को शेयर बाजार का फायदे के साथ, बीमा सुरक्षा और गारंटीड एडिशन का लाभ मिलता है. भारतीय जीवन बीमा निगम ने 5 फरवरी, सोमवार को इस नई योजना को लॉन्च किया, जो 6 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.
LIC का यह इंडेक्स प्लस प्लान 873 मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक प्रीमियम के साथ उपलब्ध होगा, जिसमें 51 वर्ष से अधिक आयु होने पर बीमा कवरेज 7 गुना और 51 वर्ष से कम होने पर 7 गुना और 10 गुना होगा. इसमें पॉलिसी धारक को 2 अलग-अलग फंड (1) फ्लेक्सी ग्रोथ फंड और (2) फ्लेक्सी स्मार्ट ग्रोथ फंड का विकल्प मिलेगा. इसमें से आप किसी भी फंड का चयन कर सकते हैं.
एक वर्ष में 2 फंडों के बीच 4 बार स्विचिंग यानी बदलने की अनुमति है. इस प्लान में आप 5 साल के बाद आंशिक रूप से पैसा निकाल सकते हैं. इस योजना निवेश के साथ जीवन जोखिम सुरक्षा भी मिलती है. यूनिट फंड मूल्य के अलावा इस प्लान में गारंटीड एडिशन भी ऑफर किया जा रहा है. 5 साल की लॉक-इन अवधि के बाद सरेंडर की सुविधा उपलब्ध है यानी आप पॉलिसी खरीदते हैं तो इसे कम से कम 5 वर्ष तक चलाना होगा इसके बाद ही आप इसे सरेंडर करा सकते हैं.
न्यूनतम व अधिकतम आयु व प्रीमियम की शर्तें
इस प्लान में न्यूनतम और अधिकतम प्रवेश आयु के लिए न्यूनतम आयु 90 दिन (पूर्ण) है. मूल बीमा राशि के आधार पर प्रवेश की अधिकतम आयु 50 या 60 वर्ष है. परिपक्वता पर न्यूनतम आयु 18 वर्ष (पूर्ण) है और मूल बीमा राशि के आधार पर परिपक्वता पर अधिकतम आयु 75 या 85 वर्ष है.
Worldbridge आपसे आग्रह करता है कि यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है. प्लान खरीदने से पहले अपने एलआईसी अभिकर्ता, आधिकारिक साइट व ऑफिस में संपर्क अवश्य करें.