Hrithik Roshan’s Fighter Trailer: A Perfect Blend of Patriotism and Entertainment
Table of Contents
Toggleऋतिक रोशन का फाइटर ट्रेलर: देशभक्ति और मनोरंजन का एक आदर्श मिशाल
एक बार फिर तैयार है हमारा बॉलीवुड Hrithik Roshan’s Fighter Trailer के साथ पाकिस्तान को लताड़ने और देशभक्ति का झण्डा गाढ़ने, एक ट्रेंड सोशल मीडिया पर गदर-2 की रिलीज पर सुनने में आया था कि हम जब तक पाकिस्तान को पटकनी नहीं दे मारते तब तक आजादी का जश्न हमें रास नहीं आता. वैसे ये बात सच भी लगती है क्योंकि जैसा श्री अटल बिहारी बाजपेयी ने अपने भाषण में कहा था कि हम रिश्तेदारी नातेदारी तो देख परख कर चुन सकते हैं लेकिन एक पड़ोसी हमें किस्मत से मिलता है, और भारत की बदकिस्मती है या अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी कि हमने खुद ही एक ऐसे पड़ोसी को जन्म दिया है जिसे कितने ही बार हमने पटकनी लगाई है लेकिन हर बार वह ऑंख दिखाने की कोशिश करता रहता है,
बहरहाल ईट का जवाब पत्थर और दुश्मनी का जवाब धूल चटाकर देने बॉलीवुड ने इस गणतंत्र दिवस पर सभी को बुलाया है अपने नजदीकी सिनेमाघरों में Hrithik Roshan’s Fighter देखने के लिए ताकि दुनिया को पता चल सके कि “बाप कौन है”
Hrithik Roshan’s Fighter Trailer: रिलीज हो चुका है और ट्रेलर में हम ऋतिक रोशन को एक बार फिर सैनिक के रूप में देख रहे हैं, निर्देशक सिध्दार्थ आनंद की टीम ने फिल्म के जरिए पुलवामा स्ट्राइक को जनता के सामने दिखाने और एक्शन का तड़का देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, अनिल कपूर जी जो हमेशा अपने संजीदा अभिनय के लिए जाने जाते हैं एनिमल के बाद फिर सिल्वर स्क्रीन पर अपनी फिटनिस के साथ नजर आ रहे हैं और ग्लेमर का तड़का लगाने दीपिका पादुकोण का लुक भी सराहनीय लग रहा है.
निर्देशक सिध्दार्थ आनंद को इस एरियल एक्शन ड्रामा को रचने में काफी समय लगा लेकिन सोमवार को जारी किये गये Fighter Trailer ने बता दिया कि कुछ अच्छा करने के लिए समय मायने नहीं रखता. Hrithik Roshan’s Fighter Trailer दर्शकों को देशभक्ति के उत्साह का अनुभव कराने, हमारी वायु सेना का शक्ति प्रदर्शन के साथ-साथ बॉलीवुड जिस चीज के लिए सबसे ज्यादा फेमस है वह है मनोरंजन फिल्म में कूट-कूट कर भरा हुआ है ट्रेलर में ही डायलॉग्स को शानदार तरीके से कट करके लगाया गया है.
यह फिल्म आइएफ अधिकारियों के जीवन में लेने वाले साहसिक फैसलों के इर्द-गिर्द फिल्माई गई है 25 जनवरी को सिध्दार्थ आनंद Fighter लेकर आ रहे है जबकि बीते साल वे शाहरूख खान के साथ पठान लेकर उतरे थे. Fighter में मुख्य भूमिका में करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और तलत अजीज भी हैं
Hrithik Roshan’s Fighter Trailer में अनिल कूपर जो कि एक IAF आफीसर्स है और किसी इमरजेंसी के लिए अपनी एविएटर्स की फोर्स तैयार करते हैं, जिसमें स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया और दीपिका के स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ को शामिल किया गया है, ट्रेलर के पहले भाग में फिल्म के किरदारों को भारत की खूबसूरत जगहों के साथ जमाते हुए शूट किया है.
Trailer के दूसरे पार्ट में अभिनेता टॉम क्रूज की हालिया रिलीज फिल्म टॉपगन मेवरिक-2022 की याद दिलाती है पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए वायु सेना के जवानों पर हुए हमले की जांच और फिर उस पर भारत की प्रतिक्रिया से फिल्म को एक्शन के ट्रेक पर लाया गया है. फिल्म में पुलवामा हमले के साथ-साथ बालाकोट में सीमा पार भारत के हमलों का भी जिक्र किया गया है.
देशभक्ति भावना से ओतप्रोत इस फिल्म के एक्शन सीन अधिकतम हवा में फिल्माये जाने के कारण पूरी फिल्म एक असाधारण दृश्यों से लैस हॉलीवुड श्रंखला क्रिएट कर रही है. हवा में लडते हुए सीन और आमने-सामने की लड़ाई में रितिक रोशन ‘पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर’ और ‘भारत के कब्जे वाले पाकिस्तान’ जैसे देशभक्ति अंदाज में चेतावनी दे रहे हैं जिसमें दर्शकों से तालियॉं मिलना लाजमी है.
Hrithik Roshan's Fighter Trailer में गानों को नहीं किया शामिल -
Fighter Trailer के रिलीज से पहले ही फिल्म के ”शेर खुल गए” और ”हीर आसमानी” जैसे गानों ने दर्शकों का दिल पहले ही जीत लिया है, हम आपको बता दें कि रितिक रोशन और सिध्दार्थ आनंद की यह जोड़ी इससे पहले बैंग-बैंग और वार जैसी फिल्में पहले भी ला चुके हैं.
Hrithik Roshan's Fighter की स्टोरी लाइन कहॉं से तय होती है-
जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने 14 फरवरी, 2019 को जम्मू से श्रीनगर जा रहे सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ के 40 सदस्य शहीद हो गये जिसकी जवाबी कार्यवाही में भारत ने ‘ऑपरेशन बंदर’ लॉंच किया, जिसके चलते 26 फरवरी को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बालाकोट क्षेत्र में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को जड़ से खत्म करने इतने हवाई हमले किया कि पाकिस्तान बौखला उठा, क्योंकि पाकिस्तान इसे दुनिया के सामने प्रदर्शित नहीं कर सकता कि वहां क्या हो रहा है.
इस क्षेत्र को जैश-ए-मोहम्मद और दूसरे आतंकी संगठनों के लिए पाकिस्तान ने आतंकवाद की फसल तैयार करने के लिए आतंगी पाल रखे हैं, लेकिन लगातार हमले के बाद, पाकिस्तान ने दावा किया कि उसके दो IAF पायलट हिरासत में थे, जिसे बाद बयान बदलते हुए कहा कि केवल एक IAF पायलट हिरासत में था।
अगले दिन, तत्कालीन पाकिस्तान प्रधान मंत्री इमरान खान ने पकड़े गए IAF विंग कमांडर अभिनंदन वर्मा की रिहाई की घोषणा की। मिग-21 लड़ाकू विमान के पायलट को पीएएफ के एफ-16 ने मार गिराया और वह पाकिस्तानी क्षेत्र में गिर गया, रिपोर्टों के अनुसार उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई। बाद में उन्हें भारत के तीसरे सबसे बड़े युद्धकालीन वीरता पदक वीर चक्र से सम्मानित किया गया। ऐसे कुछ घटनाक्रम से फिल्म की स्टोरी को एक अच्छा बल मिलता है.
Hrithik Roshan's Fighter Trailer में रितिक रोशन की हो रही तारीफ
ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म में ऋतिक के लुक की तुलना टॉम क्रूज से की जा रही है। ऋतिक के 50वें जन्मदिन पर जारी एक बीटीएस वीडियो में रितिक को फिल्म के लिए कठोर शारीरिक प्रशिक्षण करते हुए दिखाया गया है.
Hrithik Roshan's Fighter Trailer में विलेन कौन है?
रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण को के अभिनय की तो चारों ओर चर्चा हो ही रही है लेकिन फिल्म से डेब्यू कर रहे ऋषभ साहनी को भी खलनायक के तौर पर देखकर सभी को आश्चर्य हो रहा है, खलनायक के तौर पर ऋषभ का लुक कुछ हद तक टर्मिनेटर जैसा लग रहा है जिसको हराने में रितिक के फाइटिंग सीन और शानदार बन गए है क्योंकि जब तक सामने वाला अपने से ज्यादा भारी न हो तब तक बॉलीवुड में स्वाद नहीं बनता.
ऋषभ साहनी को इससे पहले हॉट स्टार वेबसीरिज ‘द एम्पायर’ में बाबर के भाई महमूद के रोल में देखा गया है जिसमें भी उन्होंने बहुत शानदार काम किया इसकी के साथ ‘कौन बनेगी शिखरवती’ और ‘बैस्टसेलर’ में भी इनके काम की काफी तारीफ हो चुकी है,
Disclaimer
तो आप सभी से Worldbridge का आग्रह है कि अपनी सीट बैल्ट को कसकर बांधते हुए 25 जनवरी को देश के आजादी के जश्न में शामिल हो जाइए और तैयार हो जाइए रितिक के साथ एक और तूफानी एक्शन धमाका में उड़ान भरने के लिए. क्योंकि यह एक्शन मूवी में आपको वह सब मिलने वाला है जो हमारे बॉलीवुड के अलावा कहीं और नहीं मिलता.
Also Read in this webpage:
https://worldbridge.in/ustad-radhid-khan-just-55-aged-passed-away/
https://worldbridge.in/hrithik-roshans-fighter-trailer/
https://worldbridge.in/cicadas-the-master-survivors-of-earth/
https://worldbridge.in/bio-cng-cbg-plant-setup/
https://worldbridge.in/sensex-sunrises-beyond-73000-beyond-expectations/
https://worldbridge.in/tata-punch-ev-launch-on-jan-17/
https://worldbridge.in/actor-pankaj-tripathime-atal-hun/
https://worldbridge.in/vibrant-gujarat-global-summit-2024/
https://worldbridge.in/investors-lost-today/
https://worldbridge.in/captain-miller-trailer-review-dhanush-beard-look-so-killer/
https://worldbridge.in/vikrant-massey-web-series-and-12fail-short-story/
https://worldbridge.in/senses-nifty-news/
https://worldbridge.in/viksit-bharat-2047-voice-of-youth/