Google Gemini The Ultimate AI Tool: 10 Essential Tutorial Tips for Beginners in Hindi

Google Gemini The Ultimate AI Tool: 10 Powefull Tutorial Tips for Beginners in Hindi

Google Gemini  AI tool और इसी तरह के अन्‍य Generative AI tool के बाजार में आने से वर्किंग प्रोफेशनल के लिए एक चुनौती खड़ी हो गई है, आज ऐसा कोई भी प्रोफेशन नहीं रहा है जहॉं एआई ने अपनी जगह न बना ली हो, एआई ने हमारे कामों में गुणवत्‍ता के साथ-साथ सटीकता और समय को भी बचाया है, तत्‍कालिक परिस्थिति में यदि हम एआई को अपने कार्यों में शामिल करना चाहें तो हमें क्‍या करना होगा, तो आज हम इस ब्‍लॉग  के माध्‍यम से ऐसे 10 प्रोफेशनल वर्क के संबंध में बताएंगे जिनमें हम गूगल के Gemini AI tool की मदद से काम कर सकेंगे| 

Gemini क्‍या है और इसका डेटा सोर्स क्‍या है-

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Gemini AI tool जिसे Google द्वारा Develop किया है, इसकी मुख्‍य विशेषता है कि इस लेंग्‍वेज मॉडल Generative AI Tool को विशाल डेटासेट पर तैयार किया गया है, जिस प्रकार एक इंसान अपने अनुभव और पूर्व ज्ञान और बड़े-बुजुर्गों, किताबों, साहित्‍यों, मौजूदा घटनाक्रमों को ध्‍यान में रखते हुए अपने कार्य में अनुभव तथा दक्षता प्राप्‍त करता है, ठीक उसी प्रकार Gemini AI tool भी अपनी बौध्दिक क्षमता को विकसित करने के लिए विभिन्‍न पुस्‍तकों, आर्टिकल, गूगल सर्च, विभिन्‍न वेबसाइट्स, वेब स्‍क्रेपिंग, एपीआई, ह्यूमन एनोटेशन जैसे प्‍लेटफार्म के सोर्स के आधार पर अपना विचार दिये गये प्रोम्‍पट के जरिए हमें उपलब्‍ध कराता है|

हालाकि अभी तक जितने भी AI Tool मौजूद हैं उनमें टेडाबेस की सटीकता को लेकर प्रश्‍नचिन्‍ह लगते रहते हैं, कई AI Companies पर तो विभिन्‍न देशों में मुकदमें चलाये जा रहे हैं, कई बार लोगों द्वारा पूछे गये सवाल पर भी गलत जानकारी इन AI tool से जनरेट हुई है, तो कई नेताओं अथवा अन्‍य लोगों की जानकारी और फोटो भी गलत प्रेषित की गई है, लेकिन इसके बावजूद AI पर कार्पोरेट जगत इतना आशान्वित है कि इसके बिना भविष्‍य और कुछ हो ही नहीं सकता, आज चीन, जापान, कोरिया और अन्‍य देशों में कई गे‍मिंग इंडस्‍ट्रीज़ ने सीईओ पद की जिम्‍मेदारी विभिन्‍न AI मॉडल की दे रखी है और वह कंपनी हाल‍ फिलहाल प्रोफिट भी कमा रही हैं| 

बहरहाल हम भी यही मानते हैं कि AI हमारे लिए भी निकटतम भविष्‍य में फायदे का सौदा होगा और होना भी चाहिए, तो इसलिए हम आज से ही ऐसे Generative AI मॉडल के साथ कार्य करना सीखें ताकि हम अपने कार्यों में मशीन लेंग्‍वेज के साथ और ज्‍यादा दक्षता प्राप्‍त कर सकें | 

Gemini कैसे काम करता है:

Google Gemini प्रोफेशनल्‍स के लिए अपने ऑफिस तो बच्‍चों के लिए उनके होमवर्क में अपनी किसी यात्रा के दौरान सफर को यादगार बनाने, किसी भी विषय पर ब्‍लॉग या आर्टिकल बनाने, रिसर्च पेपर बनाने, किसी भी लेंग्‍वेज को ट्रांसलेट करने जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में हम Google Gemini AI tool की मदद से सीख भी सकते हैं और काम को आसानी से कर भी सकते हैं| 

Gemini को यूज करने से पहले साधारण सेटिंग जो आवश्‍यक होगी-

Google Gemini को किसी भी प्रकार का टास्‍क देने के लिए प्रोम्‍प्‍ट के माध्‍यम से निर्देशित करना होता है, ऐसा करना भी एक कला है आप जितने अच्‍छे से प्रोम्‍प्‍ट दे सकेंगे अपने कार्य को जितने अच्‍छे से Google Gemini के Specify कर पाएंगे उसके द्वारा आप उतना ही अच्‍छा रजिल्‍ट ले सकेंगे| यह कार्य भी प्रोम्‍प्‍ट इंजीनियरिंग का हिस्‍सा है, इसमें Specialization के लिए भी Prompt Engineering कोर्स को कई ऑनलाइन प्‍लेटफार्म द्वारा सर्टिफिकेशन से लेकर ग्रेजुऐशन और पोस्‍ट ग्रेजुएशन लेवल तक के कोर्स उपलब्‍ध हैं|

लेकिन Google Gemini के बेसिक टूल को हम इसी ब्‍लॉग के माध्‍यम से सीख सकते हैं, सबसे पहले कुछ सेटिंग्‍स कर सकते हैं जैसे सेटिंग्स मोड में डार्क मोड को ऑन करके बगैर ऑंखों को थकाए लंबे समय तक काम कर सकते हैं साथ ही Real Time reactions को भी ऑन कर सकते हैं | 

Google Gemini के 10 सबसे रोचक कार्य

लेकिन Google Gemini के बेसिक टूल को हम इसी ब्‍लॉग के माध्‍यम से सीख सकते हैं, सबसे पहले कुछ सेटिंग्‍स कर सकते हैं जैसे सेटिंग्स मोड में डार्क मोड को ऑन करके बगैर ऑंखों को थकाए लंबे समय तक काम कर सकते हैं साथ ही Real Time reactions को भी ऑन कर सकते हैं | 

Google Gemini से यदि आप यूट्यूब पर उपलब्‍ध किसी भी वीडियो का एनालिसिस करना चाहते हैं जबकि आपके पास समय नहीं है कि घंटो लंबे वीडियो को देख पाऍं, इसके लिए आपको सिर्फ double inverted commas “YouTube Paste video URL” में लिखकर आप उसके एनालिसिस को कमाण्‍ड दे सकते हैं, जिससे घंटो लंबे वीडियो को कुछ ही मिनिट में Text में कन्‍वर्ट करते हुए उसकी Summary तैयार कर देगा | 

Google Gemini विश्‍व की लगभग 100 भाषाओं में ट्रांसलेट करने में सक्षम है, आप किसी भी भाषा में आर्टिकल को ट्रांसलेट मिनिटों में कर सकते हैं, इससे पहले हम गूगल ट्रांसलेट का उपयोग करते आ रहे थे लेकिन कई बार गूगल ट्रांसलेट में ग्रामर में मिस्‍टेक हो जाती थी, साथ ही ट्रांसलेटेड डाटा में कई चीजों को व्‍यवस्थित करना बहुत कठिन हो जाता था, लेकिन Google Gemini को आप अलग-अलग तरीके से टास्‍क देते हुए किसी भी कण्‍टेट का आसानी से ट्रांसलेट और उपयोगी बना सकते हैं| 

Google Gemini से किसी भी कण्‍टेट को regenerate करते हुए उसे फिर से लिख सकते हैं साथ ही नया कण्‍टेंट तैयार कर सकते हैं, कण्‍टेंट को यदि शॉर्ट करना चाहते अथवा बढ़ाना चाहते हैं तो यह भी आसानी से कर सकते हैं, आज इंटरनेट पर जो भी कण्‍टेंट की भरमार है वे सभी इसी Technology के उपयोग से बनाया जा रहा है, लेकिन इसके यूज करने से पहले हमें सावधानी रखनी चाहिए क्‍योंकि आंकडों और current affairs के मामले में Google Gemini का उस डेट तक अपडेट होना आवश्‍यक है| 

कई बार हम ऑफिस में कार्य करते हुए Excel या किसी भी Software में फंस जाते हैं लेकिन इसके लिए आप Google Gemini की मदद से कोई भी लॉजिक क्रिएट कर सकते हैं कोई भी मॉड्यूल तैयार कर सकते हैं, यदि आप Excel की कोई कमाण्‍ड भूल गये हैं तो उसे आप Google Gemini की मदद से तुरंत लिखवा सकते हैं, सबसे बड़ी बात की आप अपनी गूगल शीट को Google Gemini extensions से कनेक्‍ट कर सकते हैं अथवा डायरेक्‍ट अपलोड करके जो भी सुधार अथवा Calculation करना चाहते हैं उसे कमाण्‍ड देकर आसानी से कर सकते हैं| 

Google Gemini बच्‍चों  के लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकता है क्‍योंकि आप इससे गणितीय गणनाओं के साथ-साथ रचनात्‍मक लेखन, सोशल स्‍टडी और साथ ही किसी भी वैज्ञानिक कार्यों पर जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं, तो वहीं बच्‍चों के लिए स्‍टडी और स्‍पोर्टस का कलेण्‍डर साथ ही बच्‍चों की कहानियों से लेकर कई कविताऍं अपने Sentiment के आधार पर कुछ भी जनरेट कर सकते हैं|

Google Gemini हालांकि अपने विकास के पहले चरण में है और प्रीमियम की जगह फ्रीवेयर उपलब्‍ध होने के बावजूत किसी सिंगल प्रोम्‍प्‍ट पर आपको वह सभी चीजें उपलब्‍ध कराने में सक्षम है जिनको कई अन्‍य AI Platform Paid version में ही दे पा रहे हैं, इसके बावजूद Google Gemini की मदद से आप किसी भी टॉपिक पर आधारित AI जनेरेटेड फोटो भी Create कर सकते हैं | 

Google Gemini की सबसे बड़ी खासियत है कि आप उसे अपने किसी दोस्‍त अथवा व्‍यक्ति के आधार पर उसे किसी भी टॉपिक पर सवाल पूछ सकते हैं, चाहे वह कृषि आधारित सलाह हो, अथवा करियर मार्गदर्शन के लिए, यहॉं तक की आप घरेलु और कामर्शियल किसी भी मशीन के चलाने के लिए बेसिक यूजर मेनुअल भी जनरेट करवा सकते हैं, किंतु कई स्‍वास्‍थ्‍य सलाह के लिए यह अपने विचार रखने से पूर्व नोट जारी करना Google Gemini को और अधिक खास बनाता है| 

हमें रोजमर्रा की चीजों में अक्‍सर कई ई-मेल, शुभकामनाए संदेश, सोशल मीडिया quote, के लिए सटीक लाइन की आवश्‍यकता होती है जिसे हमारे लिए शब्‍द ढूढ़ पाना मुश्किल होता है लेकिन Google Gemini की मदद से हम एक कमाण्‍ड में 10 प्रकार की टेगलाइन और Quote जनरेट कर सकते हैं, इसके तहत सबसे खास बात यदि आप जॉब के लिए रिज्‍युमे तैयार करना चाहते हैं अथवा किसी कंपनी को Letter लिखना चाहते हैं तो हमें सिर्फ उस टॉपिक की जानकारी को देकर, सिम्‍पल शब्‍दों में टास्‍क दे सकते हैं, मिनिटों में यह काम Google Gemini हमें कर देगा| 

यह Google Gemini की खास बात है कि इसके लिए आपको किसी विशेष लेंग्‍वेज अथवा मशीन लर्निंग प्रोग्राम की आवश्‍यकता नहीं है आप इसमें अपनी किसी भी भाषा में प्रोम्‍प्‍ट देकर गुणवत्‍तापूर्ण जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं |

यह मेरे लिए अब तक का सबसे पावरफुल टूल Google Gemini में देखने को मिला है कि आप किसी भी टास्‍क को लिखने की अपेक्षा बोलकर भी प्रोम्‍प्‍ट जनरेट कर सकते हैं साथ ही यदि पूरे लिखे हुए कण्‍टेंट को सुनना चाहते हैं तो भी यह सुविधा Google Gemini में देखने को मिलेगी| 

साल 2024 के मध्‍य में ही हमने AI आधारित टूल की बाजार में उपलब्‍धता देखी है OpenAI के चेटजीपटी जो कई सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही थी, वहीं Google की Gemini माइक्रोसॉफ्ट की Copilot जैसे कई प्‍लेटफार्म जिनकी कार्यक्षमता अपार है, इसी के साथ ऐसे कई AI Tool उपलब्‍ध हैं जो हमें अलग-अलग श्रेणियों में हमारे काम के अनुरूप सुविधाए देते हैं| 

Google Gemini The Ultimate AI Tool: 10 Essential Tutorial Tips for Beginners in Hindi
Google Gemini The Ultimate AI Tool: 10 Essential Tutorial Tips for Beginners in Hindi

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *