Shark Tank India: Where Dreams are Made and Businesses Thrive (2024: Explore your Business)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (सोनी लिव ओटीटी) पर Shark Tank Season-3 की स्ट्रीमिंग 22 जनवरी से हो चुकी है, यह अमेरिकी शो शार्क टैंक पर आधारित भारतीय फ्रेंचाइजी है, जिसे भारत में प्रसारित करने के लिए भारतीय शार्क पूर्व स्थापित सफल उद्यमियों की पैनल के समक्ष नवाचार उद्यमी अपने बिजनेस मॉडल को प्रदर्शित करते हैं, यदि उस बिजनेस मॉडल को पसंद किया जाता है तब उस बिजनेस मॉडल पर निवेश करने के लिए शार्क कहे जाने वाले पूर्व स्थापित उद्यमियों से अपेक्षा की जाती है कि निवेश करके उस बिजनेस मॉडल को सफल बनाए. लेकिन कार्यक्रम को ज्यादा मनोरंजक बनाने के लिए अपने बिजनेस मॉडल को रखने के लिए सीमित समय दिया जाता है.