Automation Course in 2024: Revolutionize Your Career with A Game-Changing Approach to Boost Your Success
Table of Contents
ToggleAutomation Course के साथ अपने स्किल को इनहेंस कर अपने बिजनेस और करियर में लाऍं क्रांतिकारी परिवर्तन
Automation Course के साथ अपने स्किल को इनहेंस कर अपने बिजनेस और करियर में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया जा सकता है, आज जबकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के विभिन्न टूल्स ने हमारे रोजमर्रा के कामों को आसान बना दिया है, यदि हमने अपने करियर में नई स्किल को एड नहीं किया तो हमारा कार्य भविष्य में संकुचित होता चला जाएगा. आज जहॉं इंटरनेट और सोशल मीडिया का चलन हर फील्ड में बड़ता चला जा रहा है तो इसी के साथ हमें बिजनेस प्रमोशनल एक्टिविटी और डेटाबेस मैनेजमेंट की बहुत आवश्यकता हो गई है | आज किसी भी व्यापार की सबसे आवश्यक चीज है व्यापारिक डेटाबेस जिसके जरिए हम अपनी एप्रोज को मिनिट-टू-मिनिट तक ले जा सकते हैं.
आपने कभी अंदाजा लगाया हो आप अपने मोबाइल पर यदि किसी प्रोडक्ट को सर्च करते हैं तो उसके रिलेटेड प्रोडक्ट की ऐड हमारे लिए ऑटामेटिकली बड़ जाती है, और जब हम उस प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो महानगरों में सेम डे डिलेवरी और छोटे शहरों में 1 से 2 दिन में प्रोडक्ट को डिलेवरी हो जाती है ऐसा इसलिए क्योंकि उस वेबसाइट का डेटाबेस एल्गोरिध्म उस प्रोडक्ट को आपके नजदीकी शहर के वेयरहाउस अथवा शहर तक वे स्वतः ऑटोमेशन के जरिए पहुंचा देते हैं, तो इस प्रकार से ऑटोमेशन हमारे काम और भी भी आसान बना सकता है.
Automation Course क्या हैं ?
हम दैनिक उपयोग में जो मशीने और उपकरण यूज कर रहे हैं उनकी ऑटोमेटेड क्षमताओं से तो वाकिफ हैं ही जैसे एक वाशिंग मशीन जिसका काम सिर्फ कपड़े धुलना है लेकिन कपड़े धुलने के लिए हमें जिन चीजों की आवश्यकता होती है उसे यदि मशीन स्वतः लेकर अपना कार्य करने लग जाए, जैसे कपड़ों के वजन के अनुपात में पानी को टेंक में लेना, और उसमें लगने वाला वाशिंग पाउडर और लिक्विड आदि का चयन स्वयं करते हुए कपड़ों को धुलने के साथ-साथ सुखाना भी कर दे तो हमारा काम आसान हो जाता है.
ठीक इसी प्रकार हम कम्प्यूटर पर करने वाले कुछ जटिल कार्यों को कुछ टूल्स, वेबसाइट और हार्डवेयर की मदद से काम को आसान बना सकते हैं, Automation Course हमें नवीनतम तकनीकी प्रक्रियाओं को समझने और उसे Automated तरीके से करने में हमारी मदद करता है. इसी के साथ Automation का प्रयोग चाहे वह उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य अथवा किसी भी प्रकार की सेवा ही क्यों न हो सभी में लगातार इसका प्रयोग बढ़ता जा रहा है,
World Economic Forum की एक रिपोर्ट के अनुसार Automation की वजह से जहॉं 4 मे से 1 की नौकरी खतरे में है, वही बहुत सी नई नौकरियां पैदा भी हो रही हैं, जिनके पास PLC Programming, DCS, SCADA, AutoCAD, ePlan, Industrial Internet of Things (IIoT) , Home Automation, Machine Learning इनमे से कोई भी knowledge है तो ऐसे लोगों की डिमांड हमेशा रहने वाली है| भारत में अभी हमारी Industries Automation की तरफ बड़ रही है और जैसे – जैसे Automation बड़ता जाएगा तो नए स्किल्ड वर्करस की डिमांड भी बहुत ज्यादा बड़ जाएगी|
Automation Course की आवश्यकता क्यों हैं?
International Federation of Robotics के अनुसार World’s की Top Automated 15 Countries में सबसे ऊपर जहॉं Singapore है वहीं इस कड़ी में सबसे नीचे हैं Belgium and Luxemburg देश हैं, जहां Singapore में हर 10,000 Workers पर 918 Industrial Robots इस्तेमाल किए जाते हैं तो Belgium and Luxemburg में 149 Industrial Robots प्रयोग में लिए जा रहे हैं लेकिन इन top 15 Countries में भारत के साथ – साथ ज्यादातर एशियाई देश नहीं हैं जैसे नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश आदि, तो कहना गलत नहीं होगा कि भारत के साथ – साथ ज़्यादातर सभी दक्षिण एशियाई देशों में Automation के संबंध में अभी बहुत काम होना बाकी हैं |
भारत में Automation Course का स्कोप बहुत ज्यादा है और ये आने वाले समय में बहुत तेजी से बड़ने वाला है, तो हम यह कह सकते हैं की आने वाले समय में एक high salary job उसी को मिलने वाली हैं जिसके पास Automation से संबन्धित कोई skill होगी |
Automation Course की आवश्यकता बढ़ गई है क्योंकि:
किसी भी बिजनेस में प्रोडक्टिविटी और दक्षता की वृद्धिः Automation Course से कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी बढ़ती है, जिससे किसी भी कार्य को स्वचालित और तेजी से पूरा किया जा सकता है। साथ ही Automation के उपयोग से त्रुटियों की संख्या को कम किया जा सकता है और प्रक्रियाएं अधिक संचालनीय बनती हैं।
किसी भी बिजनेस की बेसिक नीड है प्रोडक्टिविटी में वृद्धि: ऑटोमेशन से, उत्पादकता में वृद्धि होती है क्योंकि कार्य को अधिक तेजी से, सही तरीके से और अधिक संगठित ढंग से पूरा किया जा सकता है। Automation Course से प्राप्त कौशल से, बिजनेस लागत में कमी कर सकते हैं क्योंकि सिस्टम के संचालन में ज्यादा जगह और समय की बचत होती है।
Automation से तकनीकी उत्पादों का विकास और अपडेशन आसान: Automation Course से प्राप्त ज्ञान से, विभिन्न उत्पादों के लिए नवीनतम और अपडेटेड Technical Product और सिस्टमों का विकास किया जा सकता है।
इस प्रकार, Automation Course की आवश्यकता उद्योग के स्तर पर उत्पादकता, गुणवत्ता, और लाभ को बढ़ाने में मदद करती है।
Automation Courses में हम सीख सकते हैंः
Automation Course को करने के लिए यह कतई आवश्यक नहीं है कि आपका बैकराउण्ड टेक्निकल ही हो, या आप एक स्टूडेण्ड हो, हम आफ्टर ग्रेजुएशन किसी भी पाठ्यक्रम से बिलोंग करते हैं Automation Course को पीजी डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट, या सिम्पल किसी भी लेवल पर अपने आपको ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन जोड़ सकते हैं, यहॉं तक की भारत के विश्वविद्यालयों ने NEP 2020 पॉलिसी को लागू करते हुए इसे Skill Enhancement course में भी एड कर दिया है, कई सारे Automation Course आपको गूगल करियर सिर्टफिकेट के माध्यम से भी मिल जाते हैं, कुछ Automation Course इस प्रकार के हो सकते हैं –
- ऑटोमेशन इंजीनियरिंग के कोर्स के लिए आपको इस क्षेत्र के महत्वपूर्ण सब्जेक्ट्स पढ़ने होंगे जोकि नीचे दिए गए हैं:
- प्रोग्रामिंग
- इंजीनियरिंग सिस्टम्स
- इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स
- इलेक्ट्रिकल नेटवर्क्स
- सिस्टम्स मॉडलिंग एंड एनालिसिस
- रोबोट ऑटोनोमी
- कंप्यूटर विजन
- मेक्ट्रोनिक डिजाइन
- डिसीजन मेकिंग इन रोबोट्स
- इंटीग्रेटेड इंटेलिजेंस
- डाटा साइंस
- मशीन लर्निंग
- मैनिपुलेशन एल्गोरिथम
- मोबाइल रोबोटिक्स
- बायोमाकेनिक्स
- ह्यूमनॉइड्स
- ह्यूमन रोबोट इंटरेक्शन
- सेंसिंग
अब इन सभी कोर्स को पढ़कर आपको लग सकता है कि सभी इंजीनियरिंग बेस्ड प्रोग्राम हैं जो बहुत हाई प्रोफाइल हो सकते हैं, लेकिन यदि आप किसी एक कोर्स को यदि गूगल करते हैं और उससे जुड़ी जानकारी एकत्र करेंगे तब आप पाएंगे कि जो कुछ भी हम इन कोर्स से सीख रहे हैं वो सभी चीजें हम अपने डेली यूज में कर रहे हैं
Automation course से जुड़े पाठ्यक्रम :
1. रोबोटिक्स और ऑटोमेशन इंजीनियरिंग: यहाँ आप रोबोटिक्स और ऑटोमेशन सिस्टम के डिज़ाइन, विकास, और परीक्षण के लिए तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। चूकि यह एक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम है यह नये छात्रों के लिए शानदार कोर्स साबित हो सकता है.
2. मशीन लर्निंग और ऑटोमेशन: मशीन लर्निंग के माध्यम से आप स्वयं सिस्टम को सीखने के लिए जान सकते हैं और ऑटोमेशन प्रक्रियाओं को स्वचालित बनाने के तरीकों को समझ सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए कोई शैक्षणिक बाध्यता नहीं है इसे आप आसानी कर सकते हैं.
3. इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) और ऑटोमेशन: आइओटी डिवाइस के साथ काम करके, आप विभिन्न साधनों को एक साथ कनेक्ट करने और उन्हें स्वचालित बनाने के लिए ऑटोमेशन प्रिंसिपल्स का उपयोग कर सकते हैं।
4. रोबोटिक प्रोग्रामिंग और ऑपरेशन: आप रोबोटिक्स को प्रोग्राम करने के लिए विभिन्न भाषाओं और प्लेटफ़ॉर्म्स का उपयोग कर सकते हैं, और उन्हें विभिन्न कार्यों को स्वचालित करने के लिए प्रोग्राम कर सकते हैं।
5. इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन और रोबोटिक्स: इंडस्ट्रियल सेटिंग्स में ऑटोमेशन और रोबोटिक्स के उपयोग के बारे में जानकारी प्राप्त करें, जो विभिन्न उद्योगों में उपयोग किया जा सकता है।
6. कंप्यूटर विज़न और ऑटोमेशन: कंप्यूटर विज़न के माध्यम से, आप स्वचालित उपकरणों को इमेज और वीडियो प्रक्रियाओं को समझने और संवाद देने के लिए प्रोग्राम कर सकते हैं।
7. प्रोडक्ट ऑटोमेशन और डिज़ाइन: उत्पाद डिज़ाइन के लिए ऑटोमेशन प्रिंसिपल्स का उपयोग करके, आप उत्पाद की विकास प्रक्रिया को संभाल सकते हैं।
8. ऑटोमेटेड सिस्टम्स और नियंत्रण: आप विभिन्न स्वचालित सिस्टमों को नियंत्रित करने के लिए सिस्टम नियंत्रण की तकनीकों को सीख सकते हैं।
वास्तव में यह एक इतनी विकसित फील्ड है कि जिसके जरिए आप किसी भी सेक्टर में रहते हुए स्वयं को Automation Course से जोड़कर स्वयं की Skill को बड़ा सकते हैं|
भारत की टॉप Universities जिनसे Automation Course किये जा सकते हैं-
ऑटोमेशन इंजीनियरिंग के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़ के नाम:
- मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कर्नाटक
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर
- भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, पुणे महाराष्ट्र
- कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, त्रिवेंद्रम
- स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज, देहरादून
- आईआईटी कानपुर
- ओसमानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
- डिफेंस इंस्टीट्यूट आफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, पुणे
- राजालक्ष्मी इंजीनियरिंग कॉलेज, चेन्नई
- एनआईएमएस यूनिवर्सिटी जयपुर
Conclusion:
Automation Course से जुड़ी स्नातक अथवा स्नात्कोत्तर डिग्रियां तो ले सकते हैं लेकिन Worldbridge का सीखने के प्रति अपना एक अलग नजरिया है, और वह यह है कि हमें अपनी स्किल का उपयोग तो अपने काम में ही करनी है हमें चलना तो बचपन में ही परिवार ने सिखाया था लेकिन हमने स्वयं के प्रयासों से दौड़ना सीखा, ठीक इसी तरह हमें चलना तो सभी विश्वविद्यालय सिखा सकते हैं लेकिन अपने कामों में सटीकता हमारे अपने प्रयासों से ही आएगी|
Conclusion:
अन्य पेज Worldbridge की ओर से जो आपकी जानकारी के लिए मददगार हो सकते हैं