WorldBridge जोकि एक डिजीटल प्लेटफार्म के माध्यम से आपके लिए मनोरंजन के साथ-साथ करियर मार्गदर्शन और विभिन्न तकनीकी सेक्टर्स में आपको अपना भविष्य बनाने साथ ही मौजूदा टेक्नोलॉजी में क्या कुछ परिवर्तन देखने को मिल रहे है इस संबंध में पिछले 1 साल से लगातार अपडेट देता आ रहा है, चूकि WorldBridge के प्रमोटर डिजिटली आपसे लगातार कनेक्ट न होने पर क्षमा चाहता है लेकिन हमारे पाठकगणों को हम बताना चाहेंगे कि हमारे NGO जोकि “WorldBridge समाज कल्याण एवं शैक्षणिक संस्थान” के नाम से अपने क्षेत्र में विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं, युवाओं तथा छात्र-छात्राओं को छोटे-छोटे ट्रेनिंग प्रोग्राम के माध्यम से उन्हें सशक्त करने पर कार्य कर रहा है|
हमने ऐसे ट्रेनिंग प्रोग्राम्स को जारी रखा है जिसमें 3 से 10 दिन के शिविरों में इंस्टेंट तरीके से कार्यों को सिखाते हैं साधारणतः जिन कामों को हम रोजमर्रा के कार्यों में शामिल करने के बावजूद उसमें अपने करियर ऑपशन तलाश नहीं कर पाते या फिर सामाजिक एवं जातिगत बंधनों के चलते उस कार्य को करने में प्रशिक्षणार्थियों खासकर महिलाओं एवं छात्राओं को जोकि गॉंव से बाहर नहीं निकल पाते साथ ही उन्हें परिवार से आर्थिक रूप से मदद नहीं मिल पाती, उनका आत्मविश्वास कार्य के प्रति जाग नहीं पाता हम उन्हें तैयार करते हैं और उन कार्यों जैसे:
- गोबर से निर्मित विभिन्न प्रोडक्ट (दीपक, गोकाष्ट, अगरबत्ती, मूर्तियॉं)
- सिलाई-कड़ाई
- मेंहदी तथा मेकअप आर्टिस्ट
- वेस्ट पेपर से बैग एवं लिफाफे
- दूध एवं सोयाबीन से पनीर की मेकिंग
- ऑर्गेनिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स मेकिंग आर्युवेदिक रूप से साबुन एवं हेंडवॉश तैयार करना
- खाद्यान प्रसंस्करण मसाला मेकिंग
जैसे विभिन्न कार्यों के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें रोजगार स्थापित करने में मदद करते हैं|
साथ ही कुछ ट्रेनिंग प्रोग्राम्स को इंस्टीट्यूशनल प्रोग्राम के अंतर्गत 3 से 6 माह के पीरियड में कंपलीट कराते हैं जिसमें ऐसे छात्रों अथवा युवाओं को जोड़कर जो अपनी पढ़ाई किसी कारणवश बीच में छोड़कर नॉन स्किल्ड कार्यों जैसे दैनिक मजदूरी अथवा कृषि कार्यों में लगे हुए है अथवा बेरोजगार हैं, उन्हें हम अपने ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल करते हुए तकनीकी कौशल से जुडे कार्यों जैसे:
- रेफ्रीजरेशन मेंटेनेंस
- घरों की बिजली फिटिंग
- मोटर वाइडिंग, एलईडी बल्ब मेकिंग,
- कारपेंटिंग अथवा बढ़ई का कार्य,
- जेन्टस पार्लर
- प्लंबरिंग
- दोपहिया वाहन मैकेनिक
- डेयरी प्रोडक्ट फार्मिंग
- सोशल मीडिया एवं डिजीटल मार्केटिंग
- सोलर पैनल इंस्टालेशन
- जीएसटी एवं सीएससी काउंसलर
- इलेक्ट्रिक वाहन (EV) तकनीशियन
और भी कई प्रकार के प्रोग्राम के माध्यम से उन्हें ट्रेनिंग देकर लॉकल मार्केट में रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं|
चूकि WorldBridge के प्रमोटर विगत 15 वर्षों से विभिन्न तकनीकी एवं शिक्षा संस्थानों में रहते हुए ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट तथा भारत सरकार के चलाये जा रहे कौशल कार्यक्रमों का कार्यानुभव रखते हैं जिससे इन सभी कार्यों को स्वयं के लिए करना और भी रोमांचक तथा चैलेंचिंग होता है |
समाज में व्याप्त धारणा जैसे NGO को शासकीय अनुदान मिलता है जिसका यूटलाइजेशन करने के लिए ही NGO कार्य करते हैं अथवा कंपनियों ने प्रमोशन के लिए NGO को अनुदान दिया है, लेकिन नये कार्यक्रमों को प्रमोट करने एवं फंडिंग करने में कई संस्थान कतराते हैं जिसके चलते कई बार वित्तीय संकट से झूझना पड़ता है, हमारी टीम के सदस्यों का मनोबल इस कार्य में बना रहे इसके लिए हम अपने साथी मित्रों से मदद की अपेक्षा करते हैं साथ आशा करते हैं कि दिये गये QR Code के माध्यम से हमें वित्तीय मदद प्रदान कर सकते हैं |
Stay connected with us and be a part of our vibrant community. Welcome to
Worldbridge “where knowledge meets entertainment”!