Vijay Thalapathi’s Political Ambitions: ‘Tamizhaga Vetri Kazhagam’ Seeks Public Input in 2026
Table of Contents
Toggleसाउथ सिनेमा से राजनीति का सफरः Vijay Thalapathi की इंट्री 'तमिझागा वेत्री कषगम' तैयार है 2026 में जनमत के लिए
हाल ही में अपने सिनेमाई करियर के चरम पर रहते हुए अभिनेता Vijay Thalapathi ने भी अपने राजनैतिक करियर की शुरूआत 2026 के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी ‘तमिझागा वेत्री कषगम’ को जनमत के लिए उतार दिया. अब देखना ये है कि ‘तमिझागा वेत्री कषगम’ आपसी संघर्ष की निशानी बनती है या फिर एक्टर Vijay Thalapathi की राजनीति में ब्लॉगबस्टर आइए जानते हैं. साउथ सिनेमा से लोगों के दिलों पर राज करने वाले कई साउथ एक्टर्स ने अभिनेता से नेता होने का सफर शुरू किया तब उन्होंने देश की राजनीति में अपना क्या योगदान दिया, और लोगों के बीच उनकी फेन फॉलोइंग रहीं अथवा नहीं
तमिझागा वेत्री कषगम- जिसका शाब्दिक अर्थ है तमिलनाडु विजय पार्टी, एम. जी. रामचंद्रन, जे. जयललिता और विजयकांत ऐसे सितारे हैं जिन्होंने दक्षिण की राजनीति में कभी न मिटने वाली छाप छोड़ी। क्या विजय भी अपनी पार्टी के साथ देश की राजनीति में इसी तरह बुलंदी को छुंऐंगे उनके द्वारा कहे गए राजनैतिक अभिभाषण से तो ऐसा ही लगता है.
Thalapathi Vijay ने अपनी राजनैतिक पार्टी की जानकारी शेयर करते हुए कहा कि राजनीति कोई पेशा नहीं, बल्कि ‘पवित्र जनसेवा’ है, उनकी इस घोषणा के बाद उनके प्रशंसकों ने जश्न मनाया, कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि अभिनेता विजय राजनीति में कदम रख सकते हैं।
Vijay Thalapathi ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी और न ही किसी पार्टी का समर्थन करेगी क्योंकि हाल ही में हुई आम परिषद और कार्यकारी परिषद की बैठकों में ऐसा निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने पार्टी के काम को प्रभावित किए बिना उस फिल्म को पूरा करने का फैसला किया है जिसके लिए मैं पहले ही प्रतिबद्ध हूं। विजय का कहना है कि वह जनसेवा की राजनीति में खुद को झोंक देंगे। उन्होंने कहा कि मैं इसे तमिलनाडु के लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं।
विजय का राजनीति में उतरना कब तय हुआ -
साल 2023 में रजनीकांत की फिल्म जेलर के ऑडियो लॉंच में एक कहानी शेयर करते हैं कि कौवे का जिक्र कि वह बाकी पक्षियों को गिराने का काम करता है लेकिन उससे ऊपर उड़ने वाले बाज की ऊंचाई तक कभी नहीं पहुंच पाता, दरअसल यही वो किस्सा है जिसके चलते तमिल सिनेमा के दो दिग्गज अभिनेताओं के फेंस आमने सामने आ गए, Vijay Thalapathi के फेंस का मानना था कि रजनीकांत का यह कटाक्ष विजय के लिये किया गया है, जिसके चलते एक्टर विजय ने एक बडी घोषण के साथ अपने फेंस का दिल जीत लिया.
भले ही उनका नाम विजय हो, लेकिन फैंस उन्हें थलापति कहते हैं, जिसका अर्थ है कमांडर या लीडर, उनके फैंस ने Vijay Thalapathi को अपना लीडर चुन लिया है, विजय को फिल्मों के अलावा फुटबॉल और क्रिकेट का शौक है, बता दें कि विजय वर्तमान में देश के सबसे मंहगे एक्टर्स में शुमार हैं, वे एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने लगातार 9 हिट फिल्में दी हैं, इसके अलावा अभी तक आई उनकी कुल 67 फिल्मों ने लगभग 4000 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई दुनिया भर में की है.
Vijay Thalapathi से जुडे़ कुछ रोचक कारनामेः
- साल 2012 में अपने जन्मदिन पर एगमोर, चेन्नई के एक सरकारी अस्पता में जन्में 50 नवजात के परिजनों को सोने की अंगूठियां बांटी थी.
- फोर्ब्स इंडिया की 100 सेलिब्रिटी लिस्ट में एक्टर विजय 5 से अधिक बार शामिल रह चुके हैं.
- एक बार Vijay Thalapathi अमेरिका की ट्रिप पर गये थे वहां उन्होंने टॉम क्रूज का बीच हाउस देखा तो बहुत पसंद आया, उन्होंने फोटो खींच ली और नीलेकणि में खुद के लिए वैसा ही बीच हाउस बनवा लिया.
Vijay Thalapathi की पिछली नौ फिल्मों ने लगभग 2500 करोड़ रूपये की कमाई की है, इनमें 2023 में केवल दो फिल्मों लिओं और वारिसु ने ही लगभग 904 करोड़ रूपये कमाए हैं, ऐसे ही 2022 में आई बीस्ट ने 217 करोड़, 2021 में आई मास्टर ने 223 करोड़, 2019 की बिजिल ने 392 करोड़, 2018 में सरकार ने 252 करोड़, 2017 में मेर्सल और बैरवा ने 260 और 114 करोड़ और 2016 में आई थेरी ने 150 करोड़ रूपये कमाए. एक्टिंग के साथ विजय अच्छे प्लेबैक सिंगर भी हैं और अबतक 32 गाने गा चुके हैं, यह बेहद दुखद है कि 2024 में उन्हें हम सिनेमाई पर्दे पर आखिरी बार उनके करियर की आखिरी फिल्म में देंखेंगे.
एक्टर विजय को और करीब से जानते हैं -
- Vijay Thalapathi का पूरा नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है उन्का जन्म एक रोमन कैथोलिक परिवार में हुआ
- पिता एस.ए. चंद्रशेकर तमिल फिल्मों के जाने-माने निर्देशक है जबकि मां शोभा प्लेबैक सिंगर हैं.
- विजय ने स्कूली शिक्षा फातिमा मैट्रिकुलेशन हायर सेकंड्री स्कूल और बालालोक मैट्रिकुलेशन हायर सेकंड्री स्कूल से प्राप्त की.
- 10 साल की उम्र से ही बाल कलाकार के रूप में इन्होंने फिल्मों में का करना शुरू कर दिया था, ऐसे में स्कूल की पढ़ाई के बाद ग्रेजुएशन के लिए लॉयल कॉलेज में एडमिशन तो ले लिया, लेकिन पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.
- विजय की एक बहन भी थी जिनका नाम विद्या था जिसका 2 साल की उम्र में निधन हो गया था.
- 'पोक्करी' जो केरल के सिनेमा घरों में 100 दिन तक लगी रही
- Vijay Thalapathi ने 1992 में फिल्म 'नालय तिरूप' में बतौर लीड एक्टर करियर की शुरूआत की थी .
- साल 1996 में 'पूवी उनाक्कगा' ने उन्हें बतौर एक्टर के रूप में स्थापित किया
- इसके बाद विजय ने एक के बाद एक लगातार आधा दर्जन सुपरहिट फिल्में दीं, 2004 में फिल्म 'गिली' पहली तमिल फिल्म थी जिसने घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
- Vijay Thalapathi की 2017 में आई फिल्म 'मेर्सल' जापान के चार बड़ शहरों में रिलीज की गई, चीन और दक्षिण कोरिया में इसका प्रीमियर हुआ, अब तक दुनिया के 80 देशों और 4 महाद्वीपों में एक्टर विजय की फिल्में रिलीज हो चुकी है.
हाल ही में सिनेमा से राजनीति में सिक्का चलाने वाले दिग्गज अभिनेता -
रजनीकांत – साउथ के भगवान कहे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है. जिन्होंने तमिलनाडु में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले अपना राजनीतिक दल लॉन्च करने का ऐलान किया था.
चिरंजीवी – साउथ स्टार चिरंजीवी भी एक्टिंग के साथ राजनीतिक में कदम रख चुके हैं. अगस्त 2011 में एक्टर की पार्टी का विलय कांग्रेस में हो गया था. बता दें कि 2009 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने 18 सीटें अपने नाम की थीं.
पवन कल्याण – इस लिस्ट में चिरंजीवी के छोटे भाई और एक्टर पवन कल्याण भी शामिल है. एक्टर ने साल 2014 में अपनी पार्टी बनाई थी. जिसका नाम जन सेना पार्टी है.
कमल हासन – बॉलीवुड औऱ साउथ एक्टर कमल हासन भी राजनीति में अपना दम दिखा चुके हैं. एक्टर ने साल 2018 में अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया खा. जिसका नाम ‘मक्कल नीधि मय्यम’ है
एन टी रामाराव – लिस्ट में तेलुगु एक्टर एन टी रामाराव भी हैं. जिन्होंने 1982 में अपनी पार्टी तेलुगु देसम की स्थापना की थी. बता दें कि वो लंबे वक्त तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.
थलापति विजय – वहीं अब Vijay Thalapathi ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति में कदम रख दिया है. इसका ऐलान एक्टर ने आज यानि शुक्रवार को किया. उनकी पार्टी का नाम ‘तमिझगा वेत्रि कषगम’ है.
Worldbridge हम सबके प्रिय विजय द मास्टर को देश की राजनीति में उतरने भारत के इतिहास एक और राजनैतिक अध्याय शुरू करने के लिए बधाईयां प्रेषित करता है, और उम्मीद करता है कि आपके द्वारा उठाये गये इस कदम से निश्चित ही भारतीय राजनीति में परिवर्तन देखने को मिले यह राजनीतिक परिवर्तन क्या हो सकता है इसकी हम चर्चा फिर किसी अगले ब्लॉग में करेंगे