Nestle India's Split Price: A Game Changer in the FMCG Sector Most Expensive stock in India

भारतीय शेयर बाजारों में पिछले 4 महीनों से जो रैली जारी है इससे भारतीय बाजार सूचकांक रोज किसी न किसी ऊंचाईयों को छू रहे हैं इसी के साथ लार्जकेप शेयर्स की कीमतें भी इतनी ज्‍यादा हो चुकी है कि आज एक रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स को शेयर खरीदना बहुत मुश्किल हो चुका है. कुछ शेयर की कीमतें तो इतनी अधिक है कि किसी एक शेयर्स की कीमत ही एक छोटे निवेशक का पूरा पोर्टफोलियो हो सकता है. हम आज भारतीय शेयर बाजार के कुछ ऐसे ही शेयरों की चर्चा करने जा रहे हैं जिनकी कीमत और प्राइस वेल्‍यू लाखों में है जिनको रखना आज हर किसी के बस की बात नहीं रही. 

भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में निवेशकों का जो भरोसा जागा है उससे हम नित नये कीर्तिमान रच रहे हैं, मौजूदा ग्रोथ रेट उम्‍मीद से ज्‍यादा निकल कर आई है, आज गुरूवार के कारोबारी दिन में भारतीय सूचकांक जिन्‍होंने पिछले तीन महीने से घोड़े जैसी रफ्तार पकड़ रखी थी अब अपना ठहराव ढूंढ़ रहे हैं ताकि जिन मझोले निवेशकों की दम से यह रफ्तार देखी गई कहीं वे ही पीछे न रह जायें.  मिडकेप और लार्जकेप के अभी ये हालात हैं कि लीडर्स कंपनी के शेयर खरीदना रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स को खरीदना मुश्किल हो रहा है. 

अक्‍टूबर में Nestle India द्वारा शेयर को स्पिलट करने की सूचना जारी की थी जिससे इस स्‍टॉक की कीमत 1:10  के अनुपात में विभाजित हो जाएगी जिससे कंपनी 1 शेयर्स की कीमत में निवेशक को 10 शेयर्स  वितरित करेगी, ताकि छोटे पोर्टफोलियो वाले खुदरा निवेशक स्टॉक खरीद सकें।  

Nestle India भारत के FMCG sector का सबसे मजबूत शेयर है जिसकी कीमत गुरुवार के सत्र में 27,116.40 रुपये पर समाप्त हुए थे, हम आपको बता दें कि मैगी निर्माता नेस्‍ले इंडिया भारत के उन 10 शेयर में शामिल ऐसी कंपनी है जिसकी कीमत दलाल स्‍ट्रीट में छठवें स्‍थान पर है और उन 10 शेयरों के बारे में भी हम बात करने वाले है लेकिन इससे पहले हम बात करते हैं Nestle India Share Split के बारे में.

भारत के छठे सबसे अधिक कीमत वाले स्टॉक को छोटे निवेशकों के लिए अधिक किफायती बनाने और इसकी उपलब्‍धता हर निवेशक तक बढ़ाने के लिए, मैगी निर्माता नेस्ले इंडिया के शेयरों ने शुक्रवार को एक्स-स्प्लिट कारोबार करना शुरू कर दिया। यह शेयर 1 : 10 के विभाजन से प्रति शेयर कीमत की 90% कम कर दी क्योंकि 4 जनवरी की रिकॉर्ड तिथि तक कंपनी के एक शेयर धारक के पास 10 शेयर निर्धारित किये गये.  

Nestle India Share Split Today Share Price: 

आज के सत्र से स्टॉक विभाजन लागू होने के बाद, नेस्ले इंडिया के शेयर बीएसई पर 2% तक गिरकर दिन के निचले स्तर 2,656.60 रुपये कारोबार करते हुए रिफ्लेक्‍ट हुए 

Nestle India Share Split की आवश्‍यकता क्‍यों? 

कंपनियां अधिक मौलिक स्तर पर, स्टॉक विभाजन केवल तरलता बढ़ाने के लिए किए गए शेयरों का एक उपविभाजन है ताकि छोटे पोर्टफोलियो वाले खुदरा निवेशक स्टॉक खरीद सकें। नेस्ले इंडिया के शेयर गुरुवार के सत्र में 27,116.40 रुपये पर समाप्त हुए.

Top 5 Most Expensive Share in Indian Stock Market 

हम चर्चा करने जा रहे हैं10 ऐसे भारतीय शेयरों के बारे में जिसे अपने पोर्टफोलियो में रखना भारत का हर निवेशक चाहेगा लेकिन इन शेयर्स की कीमत लाखों में होने के कारण हर निवेशक को खरीदना मुस्किल हो जाता है. और कुछ ऐसे शेयर्स के बारे में भी चर्चा करेंगे जिन्‍होंने स्प्लिट के बाद फिर पुरानी कीमत पर ट्रेड कर रहे हैं. 

1. MRF Ltd. : टायर एण्‍ड रबर सेक्‍टर का यह शेयर भारतीय शेयर बाजार में सबस ज्‍यादा कीमत रखने वाला शेयर है जिसकी मौजूदा शेयर प्राइज शुक्रवार के कारोबारी दिवस में 1,13,729.85 रूपये है .

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कंपनी की शुरूआत साल 1940 में मात्र 14,000 रूपये की फंडिंग के साथ रबर बलून के रूप में हुई थी जो साल 1949 तक लेटेक्‍स कास्‍ट टॉय , ग्‍लव्‍स और कॉन्‍ट्रासेप्टिव बनाने लगी थी और साल 1952 में कंपनी ने रबर मेन्‍यूफैक्‍चरिंग का काम शुरू कर दिया और यह कंपनी 47,250 करोड़  रूपये मार्केट केप की कंपनी है. जिसका 1 साल का आरओआई २९.८४% रहा है. 

2. Honeywell Automation India Ltd : IT सेक्‍टर्स का यह शेयर आज भारतीय बाजार में दूसरे नम्‍बर का सबसे मंहगा शेयर है जिसकी मौजूदा प्राइज 36,८७७.९०  रूपये है. 

यह मल्‍टीबेगर शेयर की शुरूआत आज से 24 वर्ष पूर्व मात्र 91 रूपये से हुई थी जिसने अपने निवेशकों को 35,000% से भी ज्‍यादा का रिर्टन दिया है मतलब ने 1 लाख रूपये के निवेश ने 24 साल में लगभग 3.५ करोड़ रूपये बना दिये पिछले एक साल का आरओआई यदि देखें तो 27.९३% रहा है. 

3. Page Industries Ltd: Textile Industries के शेयर की मौजूदा कीमत ३८,९००.४५ रूपये है जिसका टोटल मार्केट केप ४२,१५१ करोड़ होने के साथ -साथ १६.७४% के आरओआई के साथ यह स्‍टॉक देश के तीसरे सबसे मंहगे शेयर में शुमार है. 

Page Industries Ltd की बात करें तो यह स्‍टॉक मार्च 2007 में आइपो लिस्टिंग 395 रूपये से हुई थी जो लगातार 15 सालों में 16800% से अधिक बड़ा गया है .

4. Shree Cement Ltd: नाम से ही पता चलता है सीमेंट सेक्‍टर का यह शेयर २६९७० की कीमत के साथ भारत में ९७,५१३ करोड़ के मार्केट केप कंपनी है जिसका 1 साल का आरओआई ११.२०% रहा है 

5.3M India Ltd: Industrial सेक्‍टर का यह शेयर ३४७०० कीमत के साथ ३९,००९ करोड़ मार्केट केप के साथ ही 24.३५% ROI के साथ 5 वां सबसे ज्‍यादा कीमत का शेयर है. 

6. Nestle India : FMCG सेक्‍टर का यह शेयर भारतीय बाजार में गुरूवार तक 27,116.40 रूपये रही. 

7. Abbott India Ltd: Healthcare sector का यह शेयर मौजूदा कार्यदिवस में 23,७३२ की कीमत के साथ 50,317 करोड़ मार्केट केप के साथ छठवां शेयर है जिसका बीते साल का आरओआई २२.३६% रहा है.

<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-6513630932275035" crossorigin="anonymous"></script>