टाटा ग्रुप के दमदार शेयर जिन्‍होंने निवेशकों को बनाया करोड़पति

टाटा ग्रुप के चेयरमेन और भारत के सबसे ताकतवर और दूरदर्शी व्‍यक्तिव के धनी श्री रतन नवल टाटा जी का जन्‍म दिन है. उनकी दीघार्यु के लिए हम ईश्‍वर से प्रार्थना करते हैं और भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में उनक योगदान इसी तरह बना रहे ऐसी कामना करते हैं. 

उन्‍हीं के शब्‍दों में ‘ वे पत्‍थर उठाओ जो लोग तुम पर फेकते है, और तुम उन्‍हीं पत्‍थरों से स्‍मारक स्‍थापित करें’ जैसी कथनी वैसी करनी इसी प्रकार उन्‍होंने भी अपने जीवन में कर दिखाया. हम आपको बता दें कि 1868 से स्‍थापना के बाद से टाटा समूह ने भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को एक अदृश्‍य योगदान देते हुए देश की विकास गाथा गढ़ी है. देश के सबसे अमीर व्‍यक्ति की नेटवर्थ से भी ज्‍यादा टाटा ग्रुप ने भारतीय अर्थव्‍यस्‍था को दान देकर विश्‍व के सबसे बड़े दानवीरों में शामिल हो चुके हैं. 

“मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता हूँ। मैं निर्णय लेता हूं और फिर उन्हें सही बनाता हूं,”

आज हम टाटा ग्रुप के ऐसे शेयरर्स के बारे में चर्चा कर रहे हैं जो कि पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को करोड़पति बना चुके हैं हम आपको बता दें कि टाटा ग्रुप की लगभग 29 इंटरप्राइस लिस्‍टेट हैं भारत के स्‍टॉक एक्‍सचेंज में जिनका टोटल केपेटलाइजेशन को देखा जाए तो 300 बिलयन डॉलर्स (लगभग 24 ट्रिलियन रूपये ) है 31 जुलाई 2023 के जारी रिपोर्ट के अनुसार और 5 Paisa की आधिकारिक वेबसाईट के आधार पर सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध टाटा समूह की सभी 19 कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 31 मार्च, 2022 तक $311 बिलियन (INR 23.6 ट्रिलियन) था, वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए वार्षिक राजस्व $128 बिलियन (INR 10.4 ट्रिलियन) था। कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) $153.19 (INR 12.4 ट्रिलियन) के साथ सबसे मूल्यवान थी।

  • IT
  • Steel
  • Auto
  • Consumer & retail 
  • Infrastructure 
  • Financial Services
  • Aerospace and defense
  • Tourism and travel
  • trading & investment
  • Gems & jewelry
  • Chemical & fertilizers
  • Tata Consultancy Services
  • Tata Elxsi
  • Tata Steel
  • Tata Motors
  • Tata Chemical
  • Tata Consumer 
  • Titan Company
  • Voltas Company
  • Infiniti Retail
  • Trent
  • Tata Power
  • Indian Hotel
  • Nelco
  • Rallis India 
  • Tata MTRDVR
  • Tata Coffee
  • Tata Communication
  • Tata Investment
  • Tata Metaliks Ltd.
  • Tinplate Company

TATA Group का हाल ही के दिनों में Tata Technologies का IPO लॉंच हुआ जिसने ग्रे मार्केट में सभी अनुमानों को मात देते हुए, लगभग 80% प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है , टाटा टेक के शेयर 140% प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुए और फिर 17% की तेजी के साथ दिन की ऊंची कीमत पर कुल लाभ 180% तक हासिल किया। भारतीय शेयर बाजार जबकि पूरे हाइक पर हैं ऐसे में दिग्‍गज कंपनियों के सभी शेयर अब तक के अपने 52 हफ्ते के लगभग हाई से पार चल रहे हैं ऐसे में किसी भी शेयर में निवेश से करने से पहले सोच समझकर फैसला लेना होगा क्‍योंकि ओवर बाइंग मार्केट में अक्‍सर करेक्‍शन के ज्‍यादा आसार होते हैं.  और यदि आप अभी भी निवेश का मन बनाये हुए हैं तो हम टाटा ग्रुप के कुछ शेयर बताने जा रहे हैं जो अभी भी निवेश की संभावना बनी हुई है. 

टाटा कॉफी- ताजा बाजार खबर के मुताबिक टाटा कॉफी का मर्जर टाटा कंज्‍यूमर में होने जा रहा है जिससे टाटा कॉफी में लगातार चल रही तेजी में 28 दिसम्‍बर को और पंख लग गये हैं मर्जर की पॉजीशन को देखते हुए टाटा कॉफी में अपनी निवेश की रणनीति बनाई जा सकती है. 

तेजस नेटवर्क – 43.35% की हिस्‍सेदारी टाटा ग्रुप की इस कंपनी में है जिसमें आने वाले महीनों में एक अच्‍छी रैली देखने को मिल सकती है लेकिन लिमिटेड टार्गेट के साथ इसमें निवेश की संभावना बनी हुई है. 

इसी के साथ टाटा स्‍टील, टाटा पावर, टाटा मोटर्स, जैसे शेयर भी ओवर बाउट होने के बावजूद अभी भी पोजीशन बनाने की स्थिति में है. यह केवल सूचना प्रयोजनों के लिए है। ये स्टॉक अनुशंसाएं नहीं हैं और इन्हें इस तरह नहीं माना जाना चाहिए। हमारी अनुशंसा सेवाओं के बारे में यहां और जानें… यह भी ध्यान दें कि ये स्क्रीनर केवल संख्याओं पर आधारित हैं। प्रबंधन गुणवत्ता के लिए कोई स्क्रीनिंग नहीं है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *