Top Celebrities from OTT platforms have made their characters shine in the year 2023.

Table of Contents

OTT Platform के फिल्‍मी सितारे जिनकी चमक से 2023 जगमगा उठा

मनोज वाजपेई, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, पियूष मिश्रा, जितेन्‍द्र कुमार, विक्रांत मैसी,  सभी, अभिषेक बनर्जीऔर न जाने कितने ही कलाकारों से OTT प्‍लेटफार्म ने हमें रूबरू कराया है. हम जब भी इन्‍हें किसी भी किरदार में देखते हैं तब लगता है कि भारत में भी ‘सिलियन मर्फी’ और लियानार्डो, रॉबर्ट डाउनी, जार्ज क्‍लूनी जैसे हॉलीवुड की अदाकारी जैसा दमखम रखने वाले किरदार नजर आते हैं जिनकी अदाकारी का अपना अलग ही अंदाज है. आज हम आपको 2023 में अपनी अदाकारी के बेमिशाल छाप छोड़ने वाले ऐसे कलाकरों और उनके द्वारा किये गये रोल पर एक छोटी सी चर्चा आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं .

इस कतार में इस साल सभी को लुभाने वाली वेबसी‍रीज और एक अलग ही अदाकारी की छाप छोड़ने वाले किरदार Aspirant-2 से नवीन कस्‍तूरिया as कलेक्‍टर साहब अभिलाष शर्मा के किरदार के बारे में जितना भी कहें वह कम लगेगा. नवीन जी ने IAS के किरदार में अपने आप को ऐसे पेश किया है जिसे देखकर कहीं से कहीं तक हम एक्टिंग नहीं कह सकते. 

नवीन जी के फिल्‍मी करियर की शुरूआत लगभग 12 – 14 साल पुरानी ही होगी लेकिन इनके भाईसाहब ने IAS के रोल को प्‍ले ही नहीं किया बल्कि उसको जीवंत किया है इससे ज्‍यादा जस्‍टीफाइंग कैरेक्‍टर कोई दूसरा नहीं हो सकता इनको अपने रोल में देखकर तो कई IAS के भी इंस्‍पायरेशन में आ गये हैं. 

Aspirant सीरीज से ही दूसरे कलाकार हैं सनी हिंदुजा as संदीप भैया इतना सहज किरदार जिसको देखकर जिसे सुनकर और अपने अनुभव को शेयर करने का तरीका मानो संदीप भैया ने अपने जीवन में सारे अनुभव पहले ही ले रखे हैं. इन्‍हें फेमिली मेन में मनोज जी के साथ भी देखा गया लेकिन Aspirant में सनी जी ने कमाल ही कर दिया आपको शायद पार्ट-1 का उनके समझाने का तरीका देखा होगा जब वो कहते हैं कि ‘सब्‍जेक्‍ट क्‍या  है, सब्‍जेक्‍ट को अपनी गर्लफ्रेण्‍ड की तरह चाहो’ तब तुम उसे अपने जीवन में उतार सकोगे, और भी कई ऐसे मूवमेंट में काफी जस्‍टीफाइंग किरदार की पेशकश हमारे संदीप भैया नहीं की है.

हाल ही रिलीज हुई वेबसीरीज द रेल्‍वेमेन में भी पत्रकार की भूमिका में सनी जी ने अपने कलाकारी के झण्‍डे गाडे़ हैं और ये दोनों ही Aspirant इंजीनियरिंग एजूकेशन से बिलोंग करते हैं ये भी ताज्‍जुब की बात है. इंजीनियर्स ने कर क्षेत्र में अपना पचर्म लहरा रहे हैं. जब बात हम द रेल्‍वेमन की करते हैं तब हम के.के. मैनन के किरदार स्‍टेशन मास्‍टर इफ्तेकार सिद्दीकी को कैसे भला भूला जा सकता है इनकी अदकारी ने इस नेटफिलिक्‍स सीरीज को जीवंत रूप देते हुए एक कालजयी बायोग्राफी के तौर पर पेश किया है.  

दूसरी वेबसीरीज फर्जी में हमें देखने को मिलते हैं हमारे चार्मिंग शाहिद कपूर और विजय द मास्‍टर के भवानी विजय सेतुपती, शाहिद कपूर ने शनि ‘आर्टिस्‍ट’ के किरदार को शानदार तरीके से निभाया अपने नाना अमोल पालेकर जी के साथ उनका सेंटीमेंट देखते ही बनता था, फिल्‍म में हालाकि दिग्‍गज किरदारों की भरमार थी शाहिद कपूर फिल्‍म इंडस्‍ट्रीज के बहुत बड़े कलाकार हैं, उनके साथ के.के. मेनन और विजय सेतुपति जैसे दिग्‍गज कलाकार होने के बावजूद पूरी सीरिज को सिने‍मैटिक नहीं होने दिया और अपराधियों को वैसा ही ट्रीट किया गया है इसीलिए जब हम शाहिद जब किरदार को निभाते हैं तो उनकी अदाकारी देखते ही बनती है. विजय सेतुपति जो अपने आप में एक पूरे फिल्‍म संस्‍थान की ताकत रखते हैं इन्‍होंने भी अपने किरदार को बड़ा ही सधा हुआ पेश किया है जो वाकई तारीफ के काबिल है. 

के.के. मेनन ने अपनी एक्टिंग का लोहा पहले ही मनवा रखा है इनको एक्टिंग का तो कहना ही क्‍या लेकिन अगर बात करें 2023 की तो सबसे ज्‍यादा द रेल्‍वेमन और बंबई मेरी जान में इनको देखते ही बनता है

इसी तरह की एक और क्राइम जोनर की वेबसीरिज स्‍केम-2003 तेलगी स्‍टोरीज़ में एक अलक ही टाइप के किरदार को हमने 2023 में देखा है SONYLIV की स्‍केम 1992 तो बहुत शानदार सुर्खियों में रही है इसी तरह स्‍केम -2003 में गगन देव रियार को देखते ही बनता है एक अपराधी किरदार होने के बावजूद गगन देव पूर्ण रूप से दर्शकों से कनेक्‍ट हुए हैं लाइफ टाइम याद रखने वाली अदाकारी इस फिल्‍म में तेलगी के रूप में देखने को मिली है.

एक और कलाकार हमारे जीतू भैया, चमनबहार, कोटा मास्‍टर, पंचायत से सचिव साहब ने भी अपनी नई फिल्‍म ड्रायडे में दर्शकों को खूब गुदगुदाया और हंसाया भी है. हालांकि स्‍टोरीलाइन बहुत हल्‍की थी लेकिन जीतू भैया कहां पीछे रहते हैं . जीतू भैया का धमाल  वर्ष 2024 में पंचायत के तीसरे सीजन से होने वाला है इसकी चर्चा हम अगले किसी आर्टिकल में करेंगे.

आर्टिकल में बताई गई वेबसीरीज को आप सभी से उम्‍मीद की जाती है कि आप भी इन्‍हें अपना मनोरंजन का हिस्‍सा बनायेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *