Viksit Bharat: 2047 Voice of Youth

Table of Contents

विकसित भारत 2047 Voice of Youth भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्‍द्र मोदी जी द्वारा 11 दिसम्‍बर 2023 को अपने उद्बोधन में देश के युवाओं को भारत की 100वें आजादी वर्ष 2047 तक भारत को हम किस प्रकार विकसित बनायें इस संबंध में देश के युवाओं के नाम संदेश प्रेषित किया. यह हमारी सरकारों की दूरदर्शिता है कि मौजूदा व्‍यवस्‍थाओं को नवाचार के साथ युवाओं को जोड़कर हम सभी की राय तथा विचारों को लिया जाए जिससे हम एक विकसित भारत की परिकल्‍पना को साक्षात कर सकें.

माननीय मोदी जी द्वारा विकसित भारत पोर्टल को मूर्त रूप देने में सहायक राज्‍यों के राज्‍यपाल तथा देश के समस्‍त विश्‍वविद्यालयों के कुलाधिपतियों को प्रैस कॉन्‍फ्रेंस में संबोधित किया और देश के गौरवपूर्ण इतिहास में हमने जो ठाना उसको प्राप्‍त किया और उस प्राप्ति में देश के तमाम विश्‍वविद्यालयों की भूमिका पर प्रकाश डाला. मोदी जी द्वारा कह गए शब्‍दों में से कुछ सुनहरे शब्‍द इस प्रकार हैं कि देश के हर युवा के लिए यह शब्‍द प्रेरणा दायक है.

“यह भारत के इतिहास का वह दौर है जब देश लंबी छलांग लगाने जा रहा है” “भारत के लिए, यही समय है, सही समय है (यही समय है, सही समय है)” “आइडिया’ शब्द की शुरुआत ‘आई’ अक्षर यानी ‘मैं’ से होती है, जैसे ‘भारत’ की शुरुआत ‘आई’ अक्षर यानी ‘मैं’ से होती है, विकास के प्रयास स्वयं से शुरू होते हैं” “युवा शक्ति परिवर्तन की वाहक भी है और परिवर्तन की लाभार्थी भी है” मोदी जी के भाषण से लिये गए अक्षरशः…..

मुख्‍य रूप से हम आपको बताना चाहते हैं कि Viksit Bharat भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट mygov.in पर विकसित भारत के लिए अपने विचार साझा करने के लिए 5 क्षेत्रों में देश के युवाओं से सुझाव मांगे गए हैं, जिसमें देश के युवा विद्यार्थी आजादी के 100 वें वर्ष तक भारत कैसा होगा इस पर अपने सुझाव व्‍यक्‍त करेंगे. पोर्टल पर मुख्‍यतः दो प्रकार से लॉगिन किया जा सकता है एक Mygov.in पर अपना लॉग‍इन तथा दूसरा https://meripehchaan.gov.in/ के माध्‍यम से.

Viksit Bharat 5 विषयों के आधार पर आप अपना आर्टिकल लिख सकते हैं प्रत्‍येक आर्टिकल पर पार्टिशिपेन सर्टिफिकेट प्रदाय किया जा रहा है और सबसे खास बात यह है कि सिलेक्‍टेट किये गये आर्टिकल में 5 विषयों के प्रथम पुरूस्‍कार के तौर पर 5 लाख रूपये, दूसरा पुरूस्‍कार 3 लाख रूपये एवं तीसरा पुरूस्‍कार 2 लाख रूपये है.

सरकार का यह प्रयास वाकई श्रेयस्‍कर है कि देश के नवनिर्माण में हमारी भूमिका क्‍या हो सकती है इस पर विचार रखने की एक डिजीटल क्रांति की शुरूआत की है. तो आईए अब हमना कर्त्‍तव्‍य का निर्वहन करते हुए साक्षात करें और प्रयास करें कि देश के बदलाव में हम अपनी क्‍या भूमिका तय कर सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *