दिसम्‍बर महीने में देश की दिग्‍गज कंपनियों ने की डिविडेंट की अं‍तरिम दिनॉंक घोषित 21 रूपये तक की डिवेंड वेल्‍यू शेयरधारकों की बल्‍ले बल्‍ले

 

साल का अंतिम माह शेयर मार्केट के उछाल से भरपूर रहा है, इसी महीने कुछ तारीखों में निवेशकों की किस्‍मत बदलने वाली है दरअसल कंपनी द्वारा निर्धारित किए गए लाभांश में कुछ कंपनीयों ने घोषणा की है हम आपको बता दें कि किसी कंपनी के लाभ में भागीदारों का अंश होता है जो वह कंपनी लाभ कमाने पर अपने शेयरधारकों को देती है। किसी ज्वाइंट स्टॉक कंपनी में लाभांश, शेयरों के निश्चित मूल्य के आधार पर मिलता है। इस मामले में शेयरधारक उसके शेयर के अनुपात में डिविडेंड ग्रहण करता है।

कुछ कंपनियों ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट घोषित की गई है जिसमें भारत पेट्रोलियम (BPCL) द्वारा 12 दिसम्‍बर को रिकॉर्ड डेट देते हुए घोषणा की है जिसमें 21रूपये प्रति शेयर के अनुसार शेयर धारकों को डिविडेंड दिया जाएगा. इसके मुताबिक यदि किसी भी शेयर धारक के डीमेट अकाउंट में BPCL के 100 शेयर हैं तो निर्धारित तिथि पर उसे 2100 रूपये का भुगतान कंपनी द्वारा किया जाएगा जिसका भुगतान नकद या अतिरिक्त स्टॉक के रूप में हो सकता है। डिविडेंड का उपयोग खुले बाजार में शेयरों की पुनर्खरीद करने के लिए किया जा सकता है। डिविडेंड चेक को आमतौर पर आपके बैंक खाते में जमा किया जाता है।

      इसी प्रकार मात्र 153 रूपये का शेयर RCF राष्‍ट्रीय केमिकल्‍स एण्‍ड फर्टिलाइजर ने भी 13 दिसम्‍बर को 3.70 रूपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंट के लिए रिकॉर्ड डेट दी है और हिन्‍दुस्‍तान जिंक 326.40 रूपये के शेयर का अं‍तरिक लाभांश 6 रूपये प्रति शेयर घोषित किया गया है. ये सभी कंपनियॉं देश की सेमी गर्वेन्‍मेंट ऑर्गेनाइजेशन हैं और जोकि शेयरधारकों को पूर्ण भरोसे के साथ अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए इन कंपनियों से आप जुडकर हो रहे मुनाफे को तो बढ़ा ही रहे हैं साथ ही इनका प्रति शेयर दिया गया डिविडेंड आपकी आय को दोगुना करता है वहीं निवेश करते समय आपको यह ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि आपने जो भी निवेश किया है वह डिविडेंड स्टॉक में होना चाहिये।

शेयर बाजार के टॉप 5 शेयर : हर निवेशक अपने पोर्टफोलियो में रखना चाहेगा

हमारी नये निवेशकों के लिए सलाह है कि डिविडेंड से ठीक पहले कोई शेयर खरीदकर बेचना सही नहीं है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि जितना डिविडेंड कंपनी द्वारा दिया जा रहा है. उतना ही वह स्टॉक एक्स-डिविडेंड के दिन नीचे जाता है. इस तरह से रेवेन्यू का जो हिस्सा डिविडेंड देने में जाएगा उसे एडजस्ट किया जाता है. अब अगर आपने शेयर एक्स डिविडेंड के दिन या उससे एक दिन पहले खरीदा है और आप उम्मीद कर रहे हैं कि शेयर ऊपर जाएगा तो ऐसा नहीं होगा. शेयर डिविडेंड के बराबर नीचे जाएगा और डिविडेंड मिलने के तुरंत बाद उसे बेचना या तो आपको उतना ही पैसा देगा जितना आपने लगाया था या उससे भी कम मुनाफा होगा. कम इसलिए क्योंकि डिविडेंड मिलने के बाद शेयरों में तेज बिकवाली भी शुरू हो सकती है. 

यदि आप डिविडेंड की घोषणा से कुछ महीने पहले शेयर को अपने पोर्टफोलियो में रखते हैं और अगर व शेयर अच्‍छा परफोर्म करता है तो जो उसमें हुई बढ़ोत्तरी से कमाई होगी अगर एक्‍स डिवेडेंड के दिन उसमें कुछ गिरावट होती है तो भी आप मुनाफा कमा चुके होंगे. इसी प्रकार याद रखें कि उस शेयर को तुरंत ना बेचें. डिविडेंड मिलने के बाद शेयर में आई गिरावट हमेशा के लिए तो नहीं होगीवह ऊपर भी उठेगा. थोड़ा इंतजार करें और शेयर चढ़ने के बाद बेचकर निकलें. इससे आपको हर तरफ से मुनाफा होगा. पेज के माध्‍यम से दी जा रही किसी भी वित्तीय जानकारी को अपने संज्ञान में लेते हुए स्‍वयं जाचें तभी अमल में लायें. 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *