बाजार की बड़त ने निवेशकों को किया मालामाल
मनी मार्केट में आज का दिन बड़ा ही उतार-चढ़ाव का रहा सेंसक्स में दिन के 12 बजे तक जो बढ़त देखने को मिली वहीं 2 बजे तक 450 अंकों की गिरावट भी दर्ज की गई लेकिन सप्ताह के अंतिम मार्केट ने रिकवरी करते हुए कल की क्लोसिंग से से 241 अंकों की बढ़त हासिल करते हुए 71000 हजार के आंकडे़ के पार बंद होने में सफल रहा, वैसा ही ब्रेकआउट निफ्टी में भी देखने को मिला 94 अंकों की बढ़त के साथ निफ्टी 21349 पर बंद होने में सफल रहा.
आज का दिन भारतीय बाजार सहित विश्व के सभी इंडेक्स हरे निशान के साथ बंद हुए आइए जानते हैं कि आज बाजार की चाल के पीछे क्या कारण रहे और निवेशकों के लिए आगे क्या रणनीति बनानी चाहिए.
भारतीय बाजार के दिग्गज शेयरों में शानदार तेजी के चलते आज के दिन निफ्टी और सेंसेक्स में तेजी देखी गई वहीं मार्केट की तेजी का फायदा उठाने के लिए रिटेल इन्वेस्टर्स की दिलचस्पी और म्यूचुअल फंड में हो रहे निवेश के चलते तेजी बने रहने के आसार हैं लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि बाजार हाल ही के दिनों में करेक्शन होना संभव है.
बाजार की इस तेजी में जहॉं मिडकेप और स्मालकेप और पीएसयू बास्केट में तो उछाल आया है लेकिन अभी भी लार्जकेप में भी तेजी आना बाकी है, और अभी मार्केट के उछाल का प्लस प्वाइंट हो सकता है की निवेशक मिडकेप और स्मालकेप से दूरी करते हुए बड़ी नाव में सवार होकर लॉंगटर्म में मुनाफा कमा सकते हैं.
ग्लोबल खबरों जैसे अमेरिका में दरों की कटौती और भारत में बड़ते विदेशी मुद्रा भंडार जैसी खबरें भारतीय इकॉनोमी को एक अच्छा सपोर्ट बना रही है जो कि बाजार में और तेजी के आसार बना रही है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के 15 दिसम्बर को सप्ताह की समाप्ति पर जारी आकड़ों के अनुसार विदेश मुद्रा भंडार 9.11 अरब डॉलर बढ़कर 615.97 हो गया है जबकि पिछले हफ्ते यह 606.85 अबर डॉलर था. अक्टूबर 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वाधिक लेवल पर जा चुका है.
इस तेजी में अपना मुनाफा बनाने के लिए निवेशक SBI, Hero Moto, Tata Consumer, Coal India, Tata Steel जैसे स्टॉक में बने रहकर या कुछ निछले स्तर से एण्ट्री बना सकते हैं.

